Home Tech & Gadget SIM बंद होने की टेंशन को Bye-Bye: 19 रुपये में महीने भर चालू रहेगी सिम कर पाएंगे Calls भी

SIM बंद होने की टेंशन को Bye-Bye: 19 रुपये में महीने भर चालू रहेगी सिम कर पाएंगे Calls भी

0
SIM बंद होने की टेंशन को Bye-Bye: 19 रुपये में महीने भर चालू रहेगी सिम कर पाएंगे Calls भी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

अगर आपके पास दो सिम है और आप दूसरी सिम को सस्ते में चालू रखना चाहते हैं तो बीएसएनएल का ये प्लान आपके लिए है। आज हम आपको बीएसएनएल एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसकी कीमत 20 रुपए से भी कम है लेकिन ये पूरे 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। बता दें कि Jio, Airtel, और Vi सबके प्लान्स की कीमत कम से कम 50 रुपए है। चलिए डिटेल में जानते हैं बीएसएनएल के इस प्लान के बारे में: 

 

ये भी पढ़ें:- घर बैठे लेना चाहते हैं अनाज, तो डाउनलोड करें ये App, आसान कर देगा Ration Card से जुड़े कई काम


BSNL का 19 रुपए वाला रिचार्ज प्लान  

बीएसएनएल के 20 रुपए से कम वाले प्लान की कीमत 19 रुपए है। इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान को  VoiceRateCutter 19 से जाना जाता है। यह प्लान आपके सिम को एक्टिव रखेगा। इसमें ऑन नेट और ऑफ नेट कॉल की दर 20 पैसे प्रति मिनट रखी है। 

इसका मतलब यह है कि आप किसी की कॉल को रिसीव भी कर पाएंगे और बाकी सर्विसेज का भी लाभ ले पाएंगे। भले ही ग्राहक के पास उनके मोबाइल नंबर पर कोई अन्य डेटा प्लान या बैलेंस न हो। बता दें कि बीएसएनएल केवल 3जी नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रदान करता है, जबकि अन्य दूरसंचार कंपनियों 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रदान करती हैं। 

[ad_2]

Source link