Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsBARC Recruitment 2023: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में ट्रेनी समेत 4374 पदों...

BARC Recruitment 2023: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में ट्रेनी समेत 4374 पदों पर भर्ती, आज से करें आवेदन


ऐप पर पढ़ें

BARC Recruitment 2023: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी- बार्क) में स्ट्राइपेंड्री ट्रेनी, टेक्निकल ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट और टेक्निशियन के कुल 4374 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें 2946 वैकेंसी स्टाइपेंड्री कैटेगरी-1, 1216 वैकेंसी स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-2, 181 वैकेंसी टेक्निकल ऑफिसर, 24 टेक्नीशियन और 7 साइंटिफिक असिस्टेंट की वैकेंसी हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 24 अप्रैल से barconlineexam.com पर शुरू होगी। योग्य अभ्यर्थी 22 मई तक आवेदन कर सकेंगे।

योग्यता 

स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-1 – 1216 वैकेंसी

– डिप्लोमा / आईटीआई / बीएसससी / एमएससी इंटीग्रेटेड डिग्री (नोटिफिकेशन देखें)

स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-1 – 2946 वैकेंसी

– 10वीं क्लास साइंस और मैथ्स विषयों के साथ । 10वीं में कम से कम 60 फीसदी अंक होना जरूरी। 

टेक्निकल ऑफिसर/ सी- 181  पद

– अधिकांश पदों के लिए बीई/बीटेक मांगा गया है। कुछ के लिए एमएससी डिग्री भी मांगी गई है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें। 

साइंटिफिक असिस्टेंट / बी: 7 पद

– फूड टेक्नोलॉजी या होम साइंस या न्यूट्रिशन में बीएससी 

टेक्नीशियन / बी: 24 पद

– 10वीं पास एवं सेकेंड क्लास बॉयलर अटेंडेंट सर्टिफिकेट

आयु सीमा

स्ट्राइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-1- 19-24  वर्ष।

स्ट्राइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-2- 18-22 वर्ष। 

टेक्निकल ऑफिसर / सी- 18-35 वर्ष। 

साइंटिफिक असिस्टेंटय/ बी – 18-30 वर्ष। 

टेक्निशियन/ बी – 18-25 वर्ष। 

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के लिए – 

स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी-1 – 150 रुपये

स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – II – 100

टेक्निकल ऑफिसर / सी – 500 रुपये 

साइंटिफिक असिस्टेंट / बी – 150  रुपये 

टेक्निशियन / बी – 100  रुपये

एससी एसटी, व दिव्यांग – कोई फीस नहीं। 

सभी वर्गों की महिलाएं – कोई फीस नहीं। 

नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments