Home Health World Malaria Day 2023: मलेरिया के मरीजों को जरूर खिलाएं 5 फूड्स, रिकवरी में मिलेगी मदद, शरीर होगा तंदुरुस्त

World Malaria Day 2023: मलेरिया के मरीजों को जरूर खिलाएं 5 फूड्स, रिकवरी में मिलेगी मदद, शरीर होगा तंदुरुस्त

0
World Malaria Day 2023: मलेरिया के मरीजों को जरूर खिलाएं 5 फूड्स, रिकवरी में मिलेगी मदद, शरीर होगा तंदुरुस्त

[ad_1]

हाइलाइट्स

25 अप्रैल को दुनियाभर में मनाया जाता है विश्व मलेरिया दिवस.
मलेरिया के मरीजों को पौष्टिक भोजन लेना चाहिए.
मलेरिया हो जाने पर लो फाइबर फूड्स लेना चाहिए.

World Malaria Day 2023: आज यानी 25 अप्रैल को पूरी दुनिया में ‘विश्व मलेरिया दिवस’ (World Malaria Day 2022) मनाया जाता है. इस दिन लोगों को मलेरिया के प्रति जागरूक किया जाता है. आपको बता दें कि मादा मच्छर एनोफेलीज के काटने से मलेरिया होता है. नॉर्मल मलेरिया होने पर व्यक्ति जल्दी रिकवर हो जाता है. वहीं, गंभीर रूप से मलेरिया होने पर मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती होने की जरूरत पड़ती है. मलेरिया में दवाओं के साथ ही अगर खानपान सही रखा जाए, तो शरीर को ताकत मिलती है. मरीज जल्दी स्वस्थ हो सकता है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि मलेरिया हो जाने पर क्या खाना चाहिए जिससे जल्दी रिकवरी हो सके.

1.पौष्टिक आहार का सेवन करें: इंडियन स्पाइनल इंजरीज (वसंत कुंज, नई दिल्ली) की सीनियर डाइटिशियन कम एफएसटीएल हिमांशी शर्मा बताती हैं कि आपका खानपान जितना पौष्टिक और स्वास्थ्यवर्धक होगा, मलेरिया से जल्द ठीक होने की संभावना भी उतनी ही अधिक बढ़ जाती है. खानपान में मरीज को संतुलित आहार देना चाहिए. संतुलित आहार में अनाज, दालें, सब्जियां, फल, तरल पदार्थ खाने के लिए दें. ये सभी आवश्यक न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होते हैं, साथ ही शरीर में फ्लूड बैलेंस को बनाए रखते हैं.

2.मरीज को हाइड्रेटेड रखें: मलेरिया होने पर मरीज को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है. इसके लिए मरीज को नारियल पानी, नींबू पानी, छाछ, लस्सी, सूप, दाल का सूप, सेब का जूस, एलेक्टोरल वाटर आदि तरल पदार्थों का खूब सेवन कराएं.

ये भी पढ़ें- हार्ट को मजबूत बनाते हैं ये 5 फूड, सेहत के लिए हैं बेहद फायदेमंद, आज ही करें डाइट में शामिल

3.खट्टे फल खिलाएं: मलेरिया हो जाने पर मरीज को खट्टे फल खिलाना चाहिए. फल खिलाने से व्यक्ति की इम्यूनिटी मजबूत होगी, इसके लिए खट्टे फलों जैसे नींबू, संतरा, अंगूर, कीवी आदि खाने के लिए दें.

4.लो फाइबर फूड्स दें: मलेरिया होने पर प्रारंभिक अवस्था में कम फाइबर वाले आहार को शामिल करना चाहिए. मरीज को खिचड़ी, हल्की मूंग दाल के साथ उबले हुए नर्म चावल, दलिया आदि खिलाएं.

ये भी पढ़ें- सेहत के लिए रामबाण है इस हरे पत्ते का अर्क, गंदे कॉलेस्ट्रॉल को झट से गलाए, 5 फायदे जान रह जाएंगे हैरान

5.हेल्दी प्रोटीन शामिल करें: मलेरिया से ग्रस्त मरीज को पर्याप्त मात्रा में हेल्दी प्रोटीन युक्त चीजें खाने के लिए दें. इसमें हल्की दालें, चिकन और फिश स्ट्यिू, चिकन सूप, स्किम्ड मिल्क और इससे बने पदार्थ खिलाएं.

Tags: Health benefit, Health News, Malaria

[ad_2]

Source link