हाइलाइट्स
नर मच्छर ना तो काटते हैं और ना ही किसी तरह की बीमारी फैलाते हैं.
मादा मच्छरों के काटने और खून चूसने के पीछे काफी अहम वजह भी है.
मच्छर जीवाणु, वायरस और पैरासाइट से जुड़ी बीमारियां फैला सकते हैं.
Mosquitoes Bite: गर्मी शुरू हो चुकी है और मच्छरों का तांडव शुरू हो चुका है. घर, पार्क, ऑफिस में मच्छर कभी भी कहीं भी काट लेते हैं. मच्छर के काटने पर पहले खुजली होती है और जब हम उस जगह को खुरच लेते हैं तो वहां लाल निशान पड़ जाता है. ऐसे में आपके मन में भी ये सवाल आया होगा कि मच्छर के काटने पर खुजली क्यों होती है? काटी गई जगह पर खुजली करने पर लाल निशान क्यों पड़ जाता है? साथ ही मन में ये सवाल भी आया होगा कि मच्छर हमारा खून पीते क्यों हैं? हम आपको आज ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब दे रहे हैं.
सबसे पहले बता दें कि नर मच्छर ना तो काटते हैं और ना ही बीमारियां फैलाते हैं. केवल फीमेल मॉस्क्यूटो ही इंसानों और जानवरों को काटकर खून चूस लेती हैं. अब ये जानना जरूरी है कि मादा मच्छर खून चूसती क्यों हैं? दरअसल, मादा मच्छर बिना खून पिये अंडे नहीं दे सकती हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो अगर मादा मच्छर इंसानों का खून नहीं पिएंगी तो अंडे नहीं दे पाएंगी. इसीलिए मादा मच्छर ही इंसानों और जानवरों में कई तरह की बीमारियां फैलाने के लिए भी जिम्मेदार होती हैं.
ये भी पढ़ें – बद्रीनाथ मंदिर में शंख क्यों नहीं बजाते, इसका रहस्य धार्मिक है या वैज्ञानिक?
मच्छर के काटने पर क्या होता है?
जब कोई मच्छर आपको काटता है, तो वह खून चूसने के लिए अपनी सुई जैसी तीखी सूंड का इस्तेमाल करके त्वचा को छेद देता है. जैसे ही मच्छर काटता है, वह आपकी त्वचा में लार इंजेक्ट करता है. इंसान का शरीर लार के प्रति प्रतिक्रिया करता है. इससे काटी हुई जगह पर गांठ पड़ जाती है और खुजली होती है. कुछ लोगों को काटने पर बहुत ही मामूली प्रतिक्रिया होती है. कुछ लोगों में मच्छर काटने पर ज्यादा खराब असर होता है. ऐसे लोगों में काटी जगह पर सूजन, दर्द और बड़ा लाल निशान बन सकता है.
कुछ बच्चों और वयस्कों में मच्छर काटने के बाद इम्यून सिस्टम डिस-ऑर्डर हो जाता है.
मच्छर काटने के क्या हैं लक्षण?
अगर आपको मच्छर ने काट लिया है तो सबसे पहले काटी गई जगह पर लाल रंग की गांठ पड़ जाती है. ये गांठ या बड़ा लाल निशान तुरंत ना पड़कर कुछ देर बाद बनता है. इसके बाद ये गांठ थोड़ी कठोर हो जाती है और खुजली होने लगती है. जिन लोगों में मच्छर के काटने पर ज्यादा असर होता है, उनमें अगले दिन तक कई गांठें पड़ सकती हैं. इनमें लगातार खुजली होती है. ये गांठें लाल के अलावा भूरे रंग की भी हो सकती हैं. कुछ लोगों में कठोर थक्कों की जगह पर छोटे-छोटे फफोले भी हो सकते हैं. वहीं, कुछ लोगों में चोट के निशान जैसे काले धब्बे भी दिख सकते हैं.
होती हैं कुछ गंभीर समस्याएं भी
मच्छरों के काटने पर कुछ गंभीर समस्याएं भी खड़ी होती हैं. कुछ बच्चों और वयस्कों में मच्छर काटने के बाद इम्यून सिस्टम डिस-ऑर्डर हो जाता है. कुछ लोगों को हल्का और कुछ को तेज बुखार भी हो सकता है. त्वचा पर बड़े-बड़े लाल निशान पड़ सकते हैं. त्वचा पर सूजन भी हो सकती है. कुछ लोगों में पित्ती और लिम्फ नोड्स में सूजन की दिक्कत हो सकती है. सबसे जरूरी बात ये है कि मच्छर के काटने पर खुजली करने से बचें. खुजली करने से संक्रमण फैल सकता है.
ये भी पढ़ें – रामसेतु कैसे डूब गया? हमेशा तैरने वाले पत्थरों से बने पुल के डूबने के हैं कई कारण
क्या है मच्छर काटने का इलाज?
जिस जगह पर मच्छर ने काटा हो, उस जगह को साबुन और पानी से अच्छी तरह से धो लें. इसके बाद सूजन और खुजली से निजात पाने के लिए कम से कम 10 मिनट तक आइस पैक से सिकायी करें. जरूरत पड़ने पर बार-बार आइस पैक का इस्तेमाल करें. खुजली ज्यादा होने पर खाना सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इसके बाद उसे मच्छर के काटे गए स्थान पर लगा लें. इसके बाद 10 मिनट तक उसे लगा रहने दें. फिर इसे पानी से धो दें. इस पर खुजली निवारक क्रीम लगा दें. अगर लक्षण बिगड़ते हुए लगें तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें.
मच्छर कई तरह की बीमारियां भी फैलाते हैं. इनमें सबसे ज्यादा कॉमन है परजीवी बीमारी मलेरिया.
कौन सी बीमारियां फैलाते हैं मच्छर?
मच्छर कई तरह की बीमारियां भी फैलाते हैं. इनमें सबसे ज्यादा कॉमन है परजीवी बीमारी मलेरिया. वहीं, मच्छर इंसानों को काटकर बीमारी फैलाने वाले जीवाणु भी छोड़ देते हैं. इसके अलावा डेंगू जैसी वायरस जनित बीमारियां भी मच्छर ही फैलाते हैं. दरअसल, जब मच्छर किसी संक्रमित इंसान या जानवर को काटते हैं तो खुद भी संक्रमण का शिकार हो जाते हैं. इसके बाद संक्रमित मच्छर दूसरे लोगों और जानवरों में संक्रमण फैला देते हैं. मच्छरों से बचने के लिए पूरी आस्तीन की शर्ट या टी-शर्ट और पैंट या पजामा पहनना चाहिए. घर में मच्छरों को भगाने वाली अगरबत्ती, स्प्रे या दूसरी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anti-virus, Dengue fever, Infection, Malaria, Mosquitoes
FIRST PUBLISHED : April 25, 2023, 19:11 IST