Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadget3000 शहरों में लाइव हुए Airtel का 5G नेटवर्क, ऐसे लें अनलिमिटेड...

3000 शहरों में लाइव हुए Airtel का 5G नेटवर्क, ऐसे लें अनलिमिटेड 5G डेटा का मजा


Airtel के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने आज घोषणा करते हुए कहा है कि एयरटेल की अल्ट्रा-फास्ट 5G सर्विस अब देश के 3000 शहरों में लाइव हो चुकी है। कंपनी की सर्विस जम्मू के कटरा से लेकर केरल के कुनूर तक, बिहार के पटना से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक, अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर से केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव तक में मौजूद है।  

Unlimited 5G Data ऑफर लॉन्च किया है ताकि ग्राहक डेटा खत्म होने की चिंता किए बगैर अल्ट्राफास्ट, विश्वसनीय और सुरक्षित 5G प्लस सर्विस का आनंद ले सकें। अनलिमिटेड 5G डेटा ग्राहकों को 239 रुपये या उससे अधिक कीमत का रिचार्ज करने पर मिलेगा। यहां देखें सभी प्लान्स की Unlimited 5G Data ऑफर लॉन्च किया है ताकि ग्राहक डेटा खत्म होने की चिंता किए बगैर अल्ट्राफास्ट, विश्वसनीय और सुरक्षित 5G प्लस सर्विस का आनंद ले सकें। अनलिमिटेड 5G डेटा ग्राहकों को 239 रुपये या उससे अधिक कीमत का रिचार्ज करने पर मिलेगा। यहां देखें सभी प्लान्स की लिस्ट

एयरटेल ने देश में अपने सभी रिटेल स्टोर्स पर 5G एक्सपीरियंस जोन बनाया है। ग्राहक अल्ट्राफास्ट एयरटेल 5G प्लस का अनुभव लेने के लिए किसी भी स्टोर में जा सकते हैं। एयरटेल 5G प्लस के बारे में अधिक जानने के लिए ग्राहक https://www.airtel.in/5g-network पर लॉग ऑन कर सकते हैं।

Airtel के इन 19 प्लान में मिलेगा Unlimited 5G Data, साथ में फ्री कॉल्स, OTT और बहुत कुछ

जियो 5G 3089 शहरों में लाइव

वहीं, दूसरी ओर रिलायंस जियो का 5G नेटवर्क अब देशभर के 3,089 शहरों में उपलब्ध है। इतने ज्यादा शहरों में 5G सर्विसेस की पेशकश करने वाला जियो पहला ऑपरेटर है। 

जियो वेलकम ऑफर

जियो का कहन है कि उसका 5G नेटवर्क, ग्राहकों को तेज इंटरनेट स्पीड, लो लैटेंसी और एक बेहतर डिजिटल एक्सपीरियंस प्रदान करता है। 5G शहरों में रहने वाले यूजर्स को Jio Welcome Offer आजमाने के लिए इनवाइट किया जाएगा, जो बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 Gbps+ तक की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा प्रदान करता है। 5G नेटवर्क का लाभ उठाने के लिए, यूजर के पास 5G डिवाइस होना जरूरी है।

AC, कूलर, फ्रीज और फोन; सब कुछ मिलेगा सस्ता: शुरू हो रही Amazon की समर सेल

ऐसे चेक करें आपके शहर में Jio 5G लाइव है या नहीं

दरअसल, टेलीकॉम कंपनी जियो अपनी वेबसाइट पर यूजर्स को यह चेक करने की सुविधा दे रही है कि उनके शहर में जियो का 5G नेटवर्क लाइव है या नहीं। अगर आप भी चेक करने चाहते हैं, तो नीचे दिए लिंक कर क्लिक करके अपना राज्य चुनें। बस इतना करते ही आपके सामने चुने गए राज्य के इन शहरों की पूरी लिस्ट आ जाएगी, जहां सर्विस लाइव हो चुकी है।

इस लिंक पर क्लिक कर चेक कर अपने शहर का नाम



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments