[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
नया स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, एसी या रेफ्रिजरेटर खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। सैमसंग (Samsung) एक बार फिर इंडियन यूजर्स के लिए Fab Grab Fest सेल लेकर आया है। इस सेल में कंपनी के प्रोडक्ट्स को आप मेगा ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। सेल का अर्ली ऐक्सेस आज से शुरू हो गया है। सेल में सैमसंग के स्मार्टफोन्स को 57 पर्सेंट तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं, इस सेल में कंपनी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर 45 पर्सेंट का डिस्काउंट दे रही रही है। इसके अलावा सेल में शॉपिंग करने पर आपको बैंक ऑफर में 22.5 प्रतिशत तक का कैशबैक भी मिलेगा। आइए जानते हैं डीटेल।
स्मार्टफोन, टैबलेट और स्मार्टवॉच
फैब ग्रैब फेस्ट सेल में आप सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G, फ्लिप 3, A54 5G, गैलेक्सी M14, Galaxy F14, Galaxy F23 को 57 पर्सेंट तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। टैबलेट की बात करें तो कंपनी के गैलेक्सी S6 लाइट वाई-फाई, गैलेक्सी A8 वाई-फाई के साथ गैलेक्सी वॉच 4 को आप 40 पर्सेंट तक के डिस्काउंट के साथ ऑर्डर कर सकते हैं।
टीवी और लैपटॉप
सैमसंग इस धमाकेदार सेल में स्मार्ट टीवी और लैपटॉप पर भी तगड़ी डील दे रही है। सेल में आप सैमसंग के फ्रेम टीवी, QLED टीवी, 43 और 55 इंच के Ultra HD टीवी को 45 पर्सेंट तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। दूसरी तरफ सेल में आप सैमसंग के गैलेक्सी बुक 2, गैलेक्सी बुक गो, गैलेक्सी बुक 3 और गैलेक्सी बुक 3 प्रो 360 लैपटॉप को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी इन पर सेल में 29 पर्सेंट तक का डिस्काउंट दे रही है।
24,999 का हुआ 75 हजार रुपये वाला Samsung फोन, अमेजन की समर सेल में महा ऑफर
रेफ्रिजरेटर और एसी
सैमसंग इस सेल में रेफ्रिजरेटर और एसी पर भी जबर्दस्त डील दे रहा है। इस सेल में आप 615L Convertible 5in1 Side by Side रेफ्रिजरेटर को 40 पर्सेंट तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। वहीं, 3 स्टार 1.5 टन वाले विंडफ्री एसी पर भी कंपनी 40 पर्तिशत की छूट दे रही है। दो या इससे ज्यादा विंडफ्री एसी खरीदने पर आपको 10 पर्सेंट अडिशनल ऑफ भी मिलेगा। इन सब के अलावा आप सेल में वॉशिंग मशीन और माइक्रोवेव को भी 35 पर्सेंट तक की छूट के साथ ऑर्डर कर सकते हैं।
(Photo: kaksepravi)
[ad_2]
Source link