Tuesday, December 17, 2024
Google search engine
HomeHealthअगर शरीर में हो रही है ये 8 परेशानियां, तो ना करें...

अगर शरीर में हो रही है ये 8 परेशानियां, तो ना करें इग्‍नोर, लक्षण है हड्डियों में कैंसर का


हाइलाइट्स

शरीर में कैंसर प्रवेश करते ही ये पूरे शरीर में तेजी से फैल सकता है.
बोन कैंसर के सबसे आम लक्षणों में से एक है शरीर में तेज दर्द का होना.

Bone Cancer Symptoms: खराब जीवनशैली, माता-पिता से विरासत में मिले जीन और कैंसर पैदा करने वाली चीजों के संपर्क में रहने से कैंसर कब हमारे शरीर में प्रवेश कर जाता है, यह पता भी नहीं चलता. ऐसा ही एक खतरनाक  कैंसर है हड्डियों का कैंसर. यह एक ऐसी बीमारी है जो हड्डियों में पनपना शुरू होती है और जब हड्डियों में कैंसर सेल्स बढ़ने लगते हैं तो ये शरीर के अन्‍य टीशूज़ को नुकसान पहुंचाना शुरू कर देते हैं और तेजी से शरीर के अन्‍य अंगों तक फैल जाते हैं.

मायोक्‍लीनिक के मुताबिक, हड्डियों के कुछ कैंसर बड़ों के अलावा बच्‍चों को भी अपनी चपेट में ले लेता है जिसका इलाज सर्जिकल रिमूवल की मदद से ही संभव है. इसके अलावा, कीमोथेरिपी और रेडिएशन थेरेपी का भी इसके इलाज में इस्‍तेमाल किया जाता है. इलाज का तरीका इस बात पर निर्भर करता है कि आखिर ये किस स्‍टेज पर है और हड्डियों की स्थिति क्‍या है.

इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आने के बाद यह तेजी से शरीर में फैल सकता है, इसलिए अगर आप इसके शुरुआती लक्षणों को पहचानें तो सही समय पर इलाज संभव है. तो आइए जानते हैं कि बोन कैंसर के लक्षणों को आप किस तरह पहचान सकते हैं.

हड्डियों में कैंसर के लक्षण

दर्द रहना
यह बोन कैंसर के सबसे आम लक्षणों में से एक है जिसमें रोगी दर्द से पीड़ित रहता है. जिस एरिया में कैंसर है वहां काफी दर्द होता है जो कई बार सहन नहीं हो पाता. यह दर्द ओवर-द-काउंटर पेन किलर दवाओं से  ठीक नहीं होता.

ये भी पढ़ें:  सेहत और स्किन के लिए बेहद लाभकारी हैं यह पत्ते, गर्मियों में करें भरपूर उपयोग, 5 फायदे देख दंग रह जाएंगे

हिलने-डुलने में कठिनाई
अगर आपको किसी विशेष ज्‍वाइंट या हड्डी को हिलाने-डुलाने में कठिनाई महसूस हो रही है, तो यह बोन कैंसर का संकेत हो सकता है. आमतौर पर यह कैंसर तेज दर्द और सूजन के साथ होता है.

सूजन रहना
अगर शरीर के किसी विशेष हड्डी के आसपास टेंडरनेस के साथ साथ सूजन है और बार बार यहां हीट महसूस भी होता है, स्किन लाल हो जाती है तो यह बोन कैंसर का संकेत हो सकता है.

झुनझुनी लगना
जब हड्डियों में कैंसर कोशिकाएं मौजूद होती हैं तो ये नर्व में दबाव डाल सकती है, जिसकी वजह से कई बार झुनझुनी या उत्तेजना जैसा महसूस होता है.

लंगड़ाना
कैंसर की वजह से प्रभावित एरिया में दर्द होता है जिसकी वजह से लंगखड़ाहट अनुभव होता है. यह भी रोगी में हड्डी के कैंसर का संकेत हो सकता है.

फ्रैक्चर होना
दरअसल, जब हड्डी में कैंसर प्रवेश करता है तो ये तेजी से हड्डियों को कमजोर कर देता है, जिससे वे बहुत संवेदनशील हो जाते हैं और छोटी छोटी दुर्घटनाओं या चोट के कारण फ्रैक्‍चर हो सकता है.

थकान महसूस करना
अन्‍य बीमारियों की तरह इस रोग में भी इंसान आराम करने के बावजूद थकान महसूस करता है. ऐसे में अगर आपके बोन्‍स में किसी तरह की समस्‍या हो और आप थकान से नहीं उबर पा रहे हों तो तुरंत जांच कराएं.

वजन कम होना
जब बोन्‍स में कैंसर प्रवेश कर जाता है तो ना चाहते हुए भी शरीर का वजन तेजी से घटने लगता है. अगर बिना कोशिश किए वजन कम हो रहा हो तो इसे गंभीरता से लें और जांच कराएं.

Tags: Cancer, Health, Lifestyle



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments