[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो की ओर से ढेरों हार्डवेयर लॉन्च किए गए हैं और हर बार कम कीमत पर धांसू डिवाइसेज की सौगात जियो ने अपने ग्राहकों को दी है। वर्चुअल रिएलिटी का बेहतरीन अनुभव देने के लिए अब Jio की ओर से एक वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट लॉन्च किया गया है। दावा है कि नए JioDive VR Headset के जरिए यूजर्स 100 इंच साइज जितनी बड़ी वर्चुअल स्क्रीन पर क्रिकेट, मूवीज या वेब सीरीज जैसा दूसरा कंटेंट देखने का लुत्फ उठा सकेंगे।
खासकर IPL सीजन के चलते यह डिवाइस यूजर्स के लिए क्रिकेट देखने का मजा कई गुना बढ़ा देता और उन्हें ऐसा अनुभव मिलेगा, मानो वे स्टेडियम में बैठे हों। वर्चुअल रिएलिटी (VR) की दुनिया में कदम रखने हुए जियो ने यह पहला कॉमर्शियल डिवाइस लॉन्च किया है। इससे पहले JioGlass से जुड़ी रिपोर्ट्स पिछले साल सामने आई थीं, लेकिन उसे मार्केट में नहीं उतारा गया। सबसे खास बात नए डिवाइस की कीमत है और कंपनी एक बार फिर बड़े हार्डवेयर मार्केट पर कब्जा करने को तैयार है।
JioCinema पर फ्री में देख रहे हैं IPL 2023? अब भरने होंगे इतने पैसे
आप कहां से खरीद पाएंगे JioDive VR हेडसेट?
JioDive VR हेडसेट की कीमत भारतीय मार्केट में कंपनी ने केवल 1,299 रुपये रखी है और इसे सिंगल ब्लैक कलर वेरियंट में पेश किया गया है। इस डिवाइस को यूजर्स JioMart ऐप और वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं और इसपर 3 महीने की वारंटी भी मिल रही है। हालांकि, इसे ऑफलाइन मार्केट में उतारा जाएगा या नहीं इसपर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है।
360 डिग्री व्यूइंग एक्सपीरियंस देगा नया डिवाइस
जियो ने अपने वियरेबल के साथ यूजर्स को 360 डिग्री में क्रिकेट व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलने का दावा किया है। इस नए हेडसेट को कंपनी खासकर IPL 2023 सीजन के चलते ऐसे मौके पर लाई है और बड़े यूजरबेस को टारगेट कर रही है। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का यह सीजन सभी यूजर्स बिना किसी तरह का भुगतान किए JioCinema प्लेटफॉर्म के जरिए फ्री में देख पा रहे हैं। नए डिवाइस के साथ क्रिकेट देखना सोने पर सुहागा साबित हो सकता है लेकिन VR हेडसेट के रिव्यूज का इंतजार करना बेहतर होगा।
धांसू क्रिकेट प्लान्स लाई जियो, रोज 3GB डाटा और लाइव क्रिकेट का मजा
वर्चुअल रिएलिटी ऐप्स को सपोर्ट करता है JioDive
JioDive VR हेडसेट में JioCinema, YogaXR और Foton VR जैसी ऐप्स के अलावा Snakes & Ladders, Crossbow Legends और ChessAR जैसे VR गेम्स का सपोर्ट भी दिया गया है। हालांकि, इस फंक्शनैलिटी का फायदा केवल जियो यूजर्स को ही मिलेगा। हेडसेट का मॉडल नंबर JD-003 है और यह 90 डिग्रीज फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। इसका वजन केवल 325 ग्राम है और इसके डायमेंशंस 195mmX130mmX90mm शेयर किए गए हैं। यानी कि यह पोर्टेबल भी है।
नेविगेशन के लिए दिए गए हैं डेडिकेटेड बटन्स
नया VR हेडसेट एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स के साथ कंपैटिबल है और फोन्स में मिलने वाले जायरोस्कोप या एक्सेलेरोमीटर दैसे सेंसर्स के साथ 360 डिग्री व्यूइंग एक्सपीरियंस देगा। VR मोड में नेविगेट करने के लिए इसमें नीचे की ओर डेडिकेटेड बटन्स दिए गए हैं। इसके अलावा टॉप पर लेंस और ऑप्टिकल कंफर्ट एडजस्टमेंट के लिए कुछ कंट्रोल्स भी मिलते हैं। ब्रीदेबल कुशन डिजाइन के साथ आने वाले हेडसेट JioDive के बॉक्स में हेडसेट के अलावा एक यूजर गाइड और लेंस क्लीन करने के लिए माइक्रो-फाइबर क्लोथ दिया गया है।
[ad_2]
Source link