चयनित होने पर हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी
जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार की ओर से शिक्षकों के लिए मूल वेतन पर भी मुहर लगा दी गई है। कैबिनेट फैसले के अनुसार 11वीं से 12वीं कक्षा के अध्यापकों का मूल वेतन 32 हजार, 9वीं से 10वीं का 30 हजार, छठी से आठवीं का 28 हजार और पहली से 5वीं वर्ग के शिक्षकों का 25 हजार मूल वेतन रखा गया है। सैलरी से जुड़ी अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में दिया जाएगा।
मई के अंत तक आ सकता है नोटिफिकेशन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भर्ती के लिए नोटिफिकेशन मई के आखिरी या फिर जून के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, चयन आयोग की तरफ से भर्ती के नोटिफिकेशन को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। वहीं, जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य हैं, उनको सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें, ताकि भर्ती से जुड़ी कोई नोटिफिकेशन न छूटने पाए। एक बार नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।