[ad_1]
हाइलाइट्स
कश्मीर में G20 बैठक से पहले पाकिस्तान ने नई साजिश रचनी शुरू कर दी.
हमले का मास्टरमाइंड MTF यानी मोहम्मद तैयब फारुकी बताया जा रहा है.
मोहम्मद तैयब फारुकी आतंकी संगठन कश्मीर जांबाज फोर्स का प्रमुख है.
श्रीनगर: कश्मीर में G20 बैठक से पहले पाकिस्तान ने नई साजिश रचनी शुरू कर दी है. खबर आ रही है कि पाकिस्तान इस साल पुलवामा की तरह एक नए हमले का प्लान बना रहा है. न्यूज18 इंडिया के पास मौजूद एक्सक्लूसिव इंटेलिजेंस नोट है जो खुलासा करता है कि कैसे पाकिस्तान ने पुलवामा पार्ट 2 साजिश रची है. पाकिस्तान ने अपनी इस पुलवामा पार्ट-2 साजिश का प्रमुख सूत्रधार MTF यानी मोहम्मद तैयब फारुकी को बनाया है. यह इस्लामाबाद में रह रहा है और आतंकी संगठन कश्मीर जांबाज फोर्स का प्रमुख है.
खुफिया एजेंसियों को जो इनपुट मिला है उसके मुताबिक यह साजिश MTF यानी मोहम्मद तय्यब फारुकी ने रची है. G20 से पहले इस साल के सबसे बड़े आतंकी हमले की साजिश के पीछे मोहम्मद तय्यब फारुकी का नाम सामने आ रहा है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक 5 मई को श्रीनगर में हमले की ये साजिश रची गई है. पुलवामा हमले की तरह ही सुरक्षाबलों के काफिले या उनके संस्थानों को आतंकी निशाना बनाने की योजना बनाई गई है.
आतंकी संगठन कश्मीर जांबाज फोर्स का मुखिया MTF पिछले कई सालों से इस ऑपरेशन पर काम कर रहा है. खुफिया एजेंसियों को जो जानकारी मिली है वह यह भी बताती है हिज्बुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन इस नए आतंकी संगठन कश्मीर जांबाज फोर्स को सारी मदद मुहैया करवा रहा है. इसमें लॉजिस्टिक और मैन पावर दोनों शामिल हैं. यही नहीं MTF ने अब कश्मीर में युवाओं में कट्टरता फैलाने की कमान संभाली है और उनको अपने आतंकी संगठन में भर्ती करने के लिए सोशल मीडिया के जरिए युवाओं से संपर्क साध रहा है.
मोहम्मद तय्यब फारुकी इसलिए भी भारतीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के लिए बहुत बड़ा खतरा है क्योंकि सितंबर 2022 में इसने किश्तवाड़ में एक स्थानीय मौलवी को भड़काया था जो उसे लगातार सुरक्षा संस्थानों से संबंधित संवेदनशील जानकारी मुहैया करवा रहा था. उस शख्स का नाम अब्दुल वाहिद गुर्जर था. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अब्दुल वाहिद गुर्जर नाम के इस शख्स को उस वक्त MTF की मदद करने और उसको महत्वपूर्ण जानकारियां मुहैया करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसके अलावा इसके संबंध दक्षिण कश्मीर में सक्रिय द रजिस्टेंस फ्रंट और जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठनों के ओवरग्राउंड वर्करों से रहे हैं, जो लगातार जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकियों की मदद कर रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: G20 Summit, Jammu kashmir, Pakistan news, Pulwama attack
FIRST PUBLISHED : May 03, 2023, 15:16 IST
[ad_2]
Source link