Home National ठंडा बना रहेगा मौसम, बारिश का अलर्ट; पढ़ें देश-दुनिया की टॉप खबरें

ठंडा बना रहेगा मौसम, बारिश का अलर्ट; पढ़ें देश-दुनिया की टॉप खबरें

0
ठंडा बना रहेगा मौसम, बारिश का अलर्ट; पढ़ें देश-दुनिया की टॉप खबरें

[ad_1]

जंतर-मंतर पर धरना देने वाले पहलवानों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्कामुक्की का मामला सामने आया है। इसके बाद पहलवानों ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है। उधर शरद पवार अपने इस्तीफे की बात पर अड़े हैं। उन्हें मनाने के लिए पहुंचे कार्यकर्ता रोने तक लगे। अब 5 तारीख को पार्टी की कमेटी फाइनल फैसला करेगी। आइए जानते हैं देश-दुनिया के पांच बड़े अपडेट

जंतर मंतर पर बवाल, बजरंग पूनिया ने गृह मंत्रालय को खत लिख की शिकायत

जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के जवानों के बीच हुई धक्का-मुक्की के बाद अब बजरंग पुनिया ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में बजरंग पूनिया ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। इधर महिला पहलवान विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को बुधवार की देर रात इस झड़प को लेकर लिखित शिकायत दी है। पहलवान बजरंग पूनिया की पत्नी संगीता ने लोगों से दिल्ली पहुंचने की अपील की है। उन्होंने लिखा है कि आस-पास के लोग जल्द जंतर-मंतर पहुंचें, हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा जरूरी है। पहलवान विनेश फोगाट ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने पहलवानों पर जानलेवा हमला किया है। पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और विधायक कुलदीप को हिरासत में लिया। पुलिस ने दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालिवाल को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। पढ़ें पूरी खबर…

पार्टी छोड़ने का फैसला वापस लेने को तैयार नहीं शरद पवार, रो पड़े कार्यकर्ता

एनसीपी चीफ शरद पवार अपने पद से इस्तीफा देने के फैसले पर अड़े हुए हैं। पार्टी नेताओं की तमाम मिन्नतों के बाद भी अब तक उन्होंने अपना फैसला वापस लेने की बात नहीं कही है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को बताया कि नए अध्यक्ष के लिए कमेटी बना दी गई है और 5 मई को निर्णय ले लिया जाएगा। पवार ने कहा, आप लोगों को शिकायत है कि फैसला लेने से पहले मैंने इस बारे में किसी से चर्चा नहीं की। अगर मैं इसपर बात करता तो मुझे नकारात्मक उत्तर ही मिलता। शरद पवार से मिलने वाले कार्यकर्ताओं की आंख में आंसू आ गए। पार्टी पोस्ट से इस्तीफा देने वाले विधायक जितेंद्र अवध ने बताया कि मीटिंग के दौरान शरद पवार ने कहा कि मैं पहले ही फैसला ले चुका हूं। पढ़ें पूरी खबर...

‘द केरल स्टोरी’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 10 सीन्स हुए कट

5 मई को सुदीप्तो सेन  की निर्देशित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’  रिलीज होगी। अदा शर्मा , योगिता बिहानी , सोनिया बालानी , सिद्धि इदनानी  स्टारर फिल्म बीते कुछ दिनों से विवाद में बनी हुई है। क रिपोर्ट के मुताबिक  सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को ए सर्टिफिकेट दिया है और फिल्म के करीब 10 सीन्स में कट लगवाए हैं। बताया जा रहा है कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन के इंटरव्यू सीन पर भी कट लगाया गया है। पढ़ें पूरी खबर…


मुख्तार अंसारी ने कोर्ट से लगाई गुहार, नाम के आगे बाहुबली, गुर्गा, माफिया ना लिखा जाए

यूपी की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी ने बाराबंकी में स्‍पेशल सेशन जज की अदालत में गुहार लगाई है कि उसके नाम के आगे गुर्गा, बाहुबली, माफिया और डॉन जैसे विशेषण न लगाए जाएं। उसने पुलिस और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर ऐसे विशेषणों के जरिए बदनाम करने का आरोप लगाया है। मुख्‍तार ने अदालत में देश की स्वतंत्रता के संग्राम में अपने परिवार की भूमिका का वास्‍ता देते हुए अपने वकील के जरिए कोर्ट में अर्जी देकर यह गुहार लगाई है। एंबुलेंस कांड और गैंगस्टर एक्‍ट के तहत बुधवार को मुख्‍तार की जेल से अदालत में वर्चुअल पेशी हुई थी।  मुख्‍तार की अर्जी में लिखा है कि कई लोग मेरे लिए माफिया डॉन, बाहुबली, गुर्गा आदि अपशब्‍दों का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। यह मेरे खिलाफ दुष्‍प्रचार है। मैं कई बार विधायक रहा हूं। मेरे परिवार की देश के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पढ़ें पूरी खबर…

कोहरे में लिपटी दिल्ली-एनसीआर की सुबह, आज भी होगी बारिश

दिल्ली – एनसीआर में मौसम (Delhi-NCR Weather) पिछले कुछ दिनों से जितना सुहाना बना हुआ है उतना ही चौंकाने वाला भी है। सुबह आसमान में बादल फिर हल्की धूप फिर दोपहर होते-होते तेज बारिश। दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में हर थोड़ी देर के बाद मौसम कैसे रहेगा? इसका अंदाजा लगाना आम लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। गुरुवार की सुबह मौसम ने एक बार फिर सबको चकित कर दिया। अहले सुबह सड़क पर हल्की धुंध नजर आई। पढ़ें पूरी खबर…

[ad_2]

Source link