
[ad_1]
ऐप्पल की अपकमिंग स्मार्टफोन iPhone 15, साल 2023 में कम से कम 3 बड़े बदलावों के साथ लॉन्च हो सकता है। कुछ लोग इस बदलाव को पसंद कर रहे हैं तो कुछ लोग सुरक्षा कारणों से इसका विरोध कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि ऐप्पल अपने iPhone यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप स्टोर्स और साइड लोड ऐप्स से ऐप को डाउनलोड करने की छूट दे सकती है। इसके अलावा iPhone 15 सीरीज, USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आ सकता है। आइए जानते हैं साल 2023 में iPhone 15 में कौन से तीन बड़े बदलाव होने जा रहे हैं।
iPhone 15 सीरीज में होगा टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट
iPhone 15 सीरीज फाइनली USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आ रहा है। ऐप्पल का अपने iPhone यूजर्स के लिए यह सबसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है। ऐप्पल ने खुद इसे कंफर्म किया है। यूरोपियन लॉ ने 2024 तक सभी फोन में USB टाइप-सी पोर्ट को अनिवार्य कर दिया है। वर्तमान में ऐप्पल एकमात्र कंपनी है जो अपने स्मार्टफोन में अलग चार्जिंग पोर्ट के साथ आती है।
एनालिस्ट मिंग–ची कुओ के अनुसार ऐप्पल अपने लाइटनिंग कनेक्टर को छोड़कर iPhone 15 में USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट शामिल कर सकता है। लेकिन, अगले साल ऐप्पल की योजना दो अलग-अलग USB टाइप-सी पोर्ट शामिल करने की है। मिंग–ची कुओ कहते हैं कि iPhone 15 और iPhone 15 प्लस के USB टाइप-सी पोर्ट की ट्रांसफर स्पीड पहले वाले लाइटनिंग कनेक्टर के तरह होगी। जबकि iPhone 15 प्रो और iPhone 15 प्रो मैक्स में USB टाइप-सी पोर्ट की ट्रांसफर स्पीड पहले से बेहतर होगी।
iOS यूजर्स भी कर सकेंगे थर्ड पार्टी ऐप स्टोर्स का यूज
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार ऐप्पल अपने iOS यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप स्टोर से ऐप को डाउनलोड करने की अनुमति दे सकता है। यह बदलाव iOS यूजर्स के लिए एक अलग एक्सपीरियंस होगा जिसको एंड्रॉयड यूजर्स काफी लंबे समय से एंजॉय कर रहे हैं। यूरोपियन यूनियन से पारित हुए कानून के अनुसार ऐप्पल जैसी कंपनी यूजर्स को ऐप स्टोर्स के यूज के लिए निर्णय लेने की छूट देंगे। इसका मतलब हुआ कि अब iOS यूजर्स भी थर्ड पार्टी ऐप स्टोर्स को यूज कर पाएंगे।
पंच होल डिस्पले के साथ आ सकता है iPhone 15
iPhone 15 प्रो वेरिएंट नए डायनेमिक आइलैंड फीचर के साथ आ सकता है जो हमने iPhone 14 प्रो मॉडल में देखा है। इस बार कहा जा रहा है की स्टैंडर्ड iPhone 15 मॉडल में भी यह फीचर होगा। जबकि iPhone 14 ओल्ड-स्कूल डिजाइन के साथ आता है। इस बार यूजर्स यह एक्सपेक्ट कर रहे हैं कि सभी नेक्स्ट जनरेशन iPhone पंच होल डिस्पले डिजाइन के साथ आएगा जो लगभग सभी एंड्रॉयड फोन में देखा जा रहा है।
[ad_2]
Source link