Layoff: मीशो ने 251 कर्माचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इसकी जानकारी कंपनी ने शुक्रवार को खुद दी। कंपनी ने बताया कि तीसरे दौर की छंटनी में 251 कर्मचारियों को निकाल दिया गया है। इससे पहले पिछले साल मीशो ने करीब 150 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। कंपनी की तरफ से यह छंटनी ऐसे समय में की गई है जब वह फंड जुटाने के लिए संघर्ष कर रही है। कंपनी ने इस अवधि को ‘फंडिंग विंटर’ का नाम दिया है।Meesho के एक प्रवक्ता ने बताया कि “हमने 251 Meeshoites को नौकरी से निकालने का एक कठिन फैसला लिया है। कंपनी की तरफ से कुल 15 प्रतिशत कर्मचारियों को निकाला गया है। प्रवक्ता ने कहा कि हम निरंतर लाभप्रदता प्राप्त करने के लिए एक कम कर्मचारियों के साथ काम करना चाहते हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों के लिए हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि उन्हें एक अलग पैकेज प्रदान किया जाएगा। कंपनी की तरफ से कर्मचारियों को 2.5 से 9 महीने का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा। साथ ही निकाले गए कर्मचारियों को पद के हिसाब से अन्य लाभ भी दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते जेफरीज ने सात साल पुराने ई-कॉमर्स स्टार्टअप पर एक रिपोर्ट जारी की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी 2022 में 4.5 अरब डॉलर का जीएमवी चला रही है, जो एक साल में नौ गुना वृद्धि है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनी लागत में कटौती और नकदी की खपत को कम करने के लिए आक्रामक उपाय कर रही है। Tracxn के मुताबिक मीशो की कीमत 4.9 बिलियन डॉलर है।