OnePlus Nord CE 2 Lite 5G की कीमत:
इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है लेकिन इसे 18,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन को 5 में से 4.3 रेटिंग दी गई है। इसके साथ 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है।
EMI और बैंक ऑफर्स:
![emi- emi-](https://static.langimg.com/thumb/76874587/Navbharat Times.jpg?width=540&height=405&resizemode=75)
इस फोन को हर महीने 884 रुपये हर महीने देकर खरीदा जा सकेगा।
बैंक ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
एक्सचेंज ऑफर:
![एक्सचेंज ऑफर:](https://static.langimg.com/thumb/76874587/Navbharat Times.jpg?width=540&height=405&resizemode=75)
इस फोन को आप पुराना फोन एक्सचेंज कर कम कीमत में खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको 17,550 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर आपको यह फोन 949 रुपये में मिल जाएगा।
फीचर्स:
![फीचर्स:](https://static.langimg.com/thumb/76874587/Navbharat Times.jpg?width=540&height=405&resizemode=75)
- फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर शामिल है।
- फोन में 6.59 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2412 x 1080 है।
- यह फोन Oxygen OS पर आधारित एंड्रॉइड 12 दिया गया है।
- फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है।
- फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।