Noise ColorFit Caliber Smart Watch की कीमत और ऑफर्स: इस स्मार्टवॉच की कीमत वैसे तो 3,999 रुपये है। इसे 75 फीसद डिस्काउंट के साथ मात्र 999 रुपये में खरीदी जा सकती है। इसमें 1.69 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह 15 दिन की बैटरी के साथ आती है। इसमें 60 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है।
क्या है खासियत:
इसमें LCD डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें IP68 रेटिंग दी गई है। इसमें Noise Health Suite उपलब्ध कराया गया है जिसमें बॉडी टैम्प्रेचर सेंसर, ब्लडड ऑक्जीन, हार्ट रेट मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 60 स्पोर्ट्स मोड के साथ 150 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस दिए गए हैं। इसे NoiseFit ऐप के साथ पेयर किया जा सकता है। इससे आप अपनी हेल्थ का पूरा डाटा रख सकते हैं। यह टचस्क्रीन फीचर के साथ आता है। इसकी बैटरी 15 दिन तक साथ निभा सकती है।