Home Entertainment फैंस को भा गया शहनाज गिल का ये ट्रेडिशनल लुक, बच्चे को गोद में लिए बला की खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस

फैंस को भा गया शहनाज गिल का ये ट्रेडिशनल लुक, बच्चे को गोद में लिए बला की खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस

0
फैंस को भा गया शहनाज गिल का ये ट्रेडिशनल लुक, बच्चे को गोद में लिए बला की खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस

[ad_1]

मुंबई: इंडस्ट्री में जिस तरह शहनाज गिल (Shahnaaz Gill) ने बेहद कम समय में अपनी मेहनत के दम पर अपना अलग मुकाम बनाया है, वो किसी भी एक्ट्रेस के लिए आसाना काम नहीं है. आज शहनाज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस अक्सर उन पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. इन दिनों शहनाज का एक शादी वाला वीडियो काफी छाया हुआ है, जिसमें वह एक बेहद क्यूट बच्चे को गोद में लिए नजर आ रही हैं. हाल ही में उनका गाना ‘घनी सयानी’ भी रिलीज हुआ है.

शहनाज गिल जितनी खूबसूरत हैं, उतना ही खूबसूरत उनका दिल है. कोई इवेंट हो या फिल्म का प्रमोशन. शहनाज हर जगह अपनी मासूमियत वाले अंदाज में ही नजर आती हैं. शहनाज का ये अंदाज दर्शाता भी है कि वह कितनी डाउन-टू-अर्थ हैं. अपने फैंस के साथ भी वह बहुत अच्छे से ट्रीट करती हैं. अक्सर भीड़ में वह फैंस को तवज्जों देती नजर आती हैं. उनका यही अंदाज फैंस को भाता है.

Tags: Bharti Singh, Entertainment news., Shehnaaz Gill



[ad_2]

Source link