आशुतोष तिवारी/रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा के समान तिराहा न्यू बस स्टैंड के पास चाय का एक स्टार्ट अप शुरू हुआ है. इस दुकान का नाम बेवफा चाय की दुकान है. यहां जब से यह दुकान खुली है तब से वो सुर्खियों में बनी हुई है. एक युवक ने प्यार में धोखा खाने के बाद ‘बेवफा चाय वाला’ के नाम से दुकान खोली है. खास बात है कि इस चाय के ठेले में प्रेमी जोड़े और प्यार में धोखा खाने वाले दिलजलों के लिए विशेष छूट उपलब्ध है. उन्हें 10 रुपये में चाय पिलाई जाती है.
25 वर्षीय प्रद्युमन कुमार पटेल रीवा जिले के देवतालाब स्थित तमरी खैरा गांव के रहने वाले हैं. लगभग सात साल पहले प्रद्युमन को एक लड़की से प्यार हुआ था, लेकिन छह माह पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया. इस घटना से प्रद्युमन टूट चुके थे और डिप्रेशन का शिकार हो गये. डिप्रेशन से उबरने बाद प्रद्युमन ने बेवफा चाय की दुकान खोल ली.
प्रद्युमन कहते हैं कि अक्सर ब्रेकअप होने के बाद लोग डिप्रेशन में आकर अपनी लाइफ बर्बाद कर बैठते हैं. यह हादसा उनके साथ भी हुआ था, लेकिन मैंने मायूसी से बाहर निकलते हुए अपना रोजगार शुरू किया. अब वो चाय बेचने के साथ ही लोगों को डिप्रेशन से बाहर निकलने के लिए फ्री में टिप्स भी देते हैं.
बेवफा चाय वाले प्रद्युमन की दुकान की खास बात यह है कि वो ऑटो वालों को भी विशेष छूट में चाय पिलाते हैं. वो उनसे चाय के सिर्फ पांच रुपए लेते हैं. वैसे तो प्रद्युमन 15 रुपये की स्पेशल चाय पिलाते हैं, लेकिन प्रेमी जोड़े और प्यार में धोखा खाए हुए लोगों को वो मात्र 10 रुपये में चाय पिलाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chaiwala, Love affair, Mp news, Rewa News, Street Food, Tea
FIRST PUBLISHED : May 08, 2023, 07:45 IST