Curated by योगेंद्र मिश्रा | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 8 May 2023, 6:03 pm
Israel Radar: रूस और यूक्रेन के युद्ध में इजरायल के एक रडार की एंट्री हो गई है। यह रडार सीधे तौर पर इजरायल से नहीं आया है, बल्कि लिथुआनिया के एक स्वयंसेवी संगठन की ओर से दान में मिला है। यह रडार रूस के ड्रोन का काल बन कर सामने आया है। यूक्रेन ने रूस के 35 ड्रोन तबाह कर दिए हैं।