Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeNationalLIVE Hassan Karnataka Election 2023: हासन सीट पर BJP के जे प्रीतम...

LIVE Hassan Karnataka Election 2023: हासन सीट पर BJP के जे प्रीतम गौड़ा हारे, JDS के स्वरूप प्रकाश जीते


LIVE Hassan Karnataka Election 2023: कर्नाटक व‍िधानसभा (Karnataka Assembly Election) की हासन सीट (Hassan Assembly) पर बीजेपी के सीट‍िंग व‍िधायक जे प्रीतम गौड़ा (J Preetham Gowda) और कांग्रेस व जेडीएस प्रत्‍याश‍ियों के बीच त्र‍िकोणीय मुकाबला हो रहा है. इस सीट पर वोटों की ग‍िनती शुरू हो गई है और थोड़ी देर में चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित कर द‍िए जाएंगे. इस सीट पर कांग्रेस ने बनवासे रंगास्वामी (BANAVASE RANGASWAMY), जेडीएस ने स्वरूप प्रकाश (SWAROOP PRAKASH) और आम आदमी पार्टी ने अग‍िले योगिश (AGILE YOGISH) को चुनावी समर में उतारा है. सीट की पल-पल अपडेट के ल‍िए हमसे लाइव जुड़े रहें.

Karnataka Assembly Election 2023: हासन सीट पर JDS के गढ़ में BJP ने लगाई थी सेंध, सीट‍िंग MLA पर फ‍िर लगाया दांव, त्र‍िकोणीय मुकाबले के आसार

बताते चलें क‍ि पहले इस सीट से जे प्रीतम गौड़ा के जेडीएस से चुनाव लड़ने की चर्चा हुई थी. पार्टी की ओर से नाम भी घोष‍ित कर द‍िया था. लेक‍िन नामांकन दाख‍िल करने से पहले जे प्रीतम गौड़ा ने बीजेपी से ही पर्चा दाख‍िल क‍िया. इस सीट पर मुकाबला बेहद ही द‍िलचस्‍प बना है.

साल 2018 के चुनाव में भाजपा के जे प्रीतम गौड़ा को 63,348 वोट प्राप्‍त हुए थे जबक‍ि जेडीएस के एच एस प्रकाश दूसरे स्थान पर मात्र 50,342 मत हास‍िल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 13,006 वोटों का रहा था. इस सीट पर कांग्रेस के महेश एचके तीसरे नंबर पर रहे थे ज‍िनको 38,101 मत प्राप्‍त हुए थे. हासन सीट को जेडीएस का मजबूत गढ़ माना जाता रहा है. 2004, 2008 और 2013 के चुनाव जेडीएस ने लगातार जीते थे. लेक‍िन इस सीट पर 2018 में भाजपा ने सेंध लगाते हुए विजय पताका पहराया था.

कर्नाटक राज्‍य में कुल वोटर्स की संख्‍या 5.24 करोड़ से ज्‍यादा
कर्नाटक में वोटरों की संख्‍या की बात करें तो इस बार कुल 5,24,11,557 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरूष मतदाता 2,63,32,445 और मह‍िला मतदाता 2,60,26,752 हैं. वहीं थर्ड जेंडर की संख्‍या 4,751, सर्व‍िस वोटर 47,609, पहली बार वोट करने वाले 9,58,806 मतदाता, और 80 की उम्र पार कर चुके कुल 12,15,142 मतदाता हैं.

Tags: Assembly election, Karnataka Assembly Election 2023, Karnataka Assembly Elections



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments