Home Life Style गर्मी के मौसम में रहना है कूल, इन 4 ड्रेस को करें अपने वार्डरोब में शामिल, कंफर्ट के साथ दिखेंगी स्टाइलिश

गर्मी के मौसम में रहना है कूल, इन 4 ड्रेस को करें अपने वार्डरोब में शामिल, कंफर्ट के साथ दिखेंगी स्टाइलिश

0
गर्मी के मौसम में रहना है कूल, इन 4 ड्रेस को करें अपने वार्डरोब में शामिल, कंफर्ट के साथ दिखेंगी स्टाइलिश

[ad_1]

हाइलाइट्स

गर्मी के दिनों में फैब्रिक का खास ख्‍याल रखना जरूरी है.
तंग कपड़ों की बजाय आप लूज फिटिंग फैशन को फॉलो करें.

Summer Fashion To Stay Cool: उमस और पसीने से भरे इस मौसम में स्‍टाइलिश दिखना चुनौती भरा काम लगता है. इस मौसम में अगर आप तंग कपड़े पहनें तो घमौरियां हो सकती हैं, स्किन रैश हो सकता है और पसीने की वजह से परेशानी हो सकती है. ऐसे में अगर आप फैशनेबल दिखने के साथ साथ खुद को गर्मी से बचाना चाहती हैं तो कुछ ड्रेस ऑप्‍शन हैं जो आपके लुक को भी अच्‍छा बनाएगा और आप दिनभर कंफर्टेबल भी रहेंगी.

फैब्रिक का रखें ख्‍याल
गर्मी के मौसम में ऐसे कपड़ें पहनें जो लिनन, कॉटन और रेयॉन के बने हों. गर्मी के लिए ये अच्छे फैब्रिक होते हैं. इसके अलावा आप गहरे रंग की बजाय पेस्टल कलर चूज कर सकती हैं.

इन ड्रेस को करें स्‍टाइल में शामिल

स्कर्ट
गर्मी के मौसम में स्‍कर्ट काफी कूल और स्‍टाइलिश दिखता है. आप अपने शौक के मुताबिक, तरह तरह के स्‍कर्ट पहन सकती हैं. मसलन, शॉर्ट स्कर्ट से लेकर स्लिट, या लॉन्ग स्कर्ट. इन सब में आपका लुक अलग-अलग नजर आएगा. इनके साथ आप क्रॉप से लेकर लूज व्‍हाइट शर्ट भी स्‍टाइल कर सकती हैं.

लाइट ब्‍लू डेनिम
वैसे तो डेनिम हर मौसम में सूट करता है, लेकिन अगर आप इसे गर्मी में स्‍टाइल करना चाहती हैं तो लूज फिटिंग वाले लाइट कलर के जींस, शॉट डेनिम आदि ट्राई कर सकती हैं. इसके साथ स्‍नीकर्स काफी अच्‍छे लगते हैं. ओवर ऑल आपका ये लुक गर्मी के लिए परफेक्‍ट हो सकता है.

डंगरी
यंग गर्ल्‍स में डंगरी काफी पॉपुलर है. आप गर्मी में इसे आसानी से अपने फैशन में शामिल कर सकती हैं. शॉर्ट, नी लेंथ या फुल लेंथ की डंगरी आप अपने स्‍टाइल के अनुसार खरीदें और इसे पहनें. इसके साथ वाइट स्नीकर्स, कॉन्ट्रास्ट कलर के हील्स भी पहन सकती हैं.

ये भी पढ़ें: सन टैनिंग ने छीन लिया है स्किन का निखार, 8 घरेलू तरीकों की लें मदद, मिनटों में दमक उठेगी त्वचा

 फ्रॉक ड्रेस
फ्लोरल प्रिंट वाल फ्रॉक ड्रेस समर में काफी कूल दिखते हैं. ये आरामदायक भी होते हैं और क्‍यूट भी लगते हैं. बेहतर होगा कि आप कॉटन, लीनन आदि फैब्रिक्‍स वाले फ्रॉक लें और स्‍टाइल करें.

Tags: Fashion, Lifestyle, Summer

[ad_2]

Source link