[ad_1]
हाइलाइट्स
हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है.
इस दिन भगवान शिव को बेलपत्र, पुष्प, धूप, दीप और भोग चढ़ाने के बाद शिव मंत्रों का जाप करना फलदाई माना गया है.
Masik Shivratri Vrat Upay: हिंदू धर्म में भगवान शिव की आराधना करने वाले असंख्य लोग हैं. भगवान शिव की आराधना से सुख सौभाग्य और जीवन में वैभव प्राप्त किया जा सकता है. भोलेनाथ को सोमवार का दिन समर्पित किया गया है और हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. इस बार 17 मई 2023 को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जा रहा है. इस दिन भगवान शिव को बेलपत्र, पुष्प, धूप, दीप और भोग चढ़ाने के बाद शिव मंत्रों का जाप करना फलदाई माना गया है. मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि के दिन कुछ ऐसे विशेष उपाय हैं. जिनको करने से व्यक्ति को हर तरह की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु विशेषज्ञ पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
मासिक शिवरात्रि के उपाय
-घर परिवार की सुख-समृद्धि को बनाए रखने के लिए मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को दही में थोड़ा सा शहद डालकर भोग लगाना शुभ माना जाता है.
यह भी पढ़ें – 365 दिन बाद सूर्य का वृषभ राशि में प्रवेश, 5 जातकों की खुल सकती है किस्मत, जानें 12 राशियों पर असर
-भगवान शिव की पूजा करते समय भगवान के सामने हाथ जोड़कर उन्हें प्रणाम करें और दही में शहद डालकर भोग लगाएं और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करें.
-यदि आप किसी पुरानी बात से परेशान हैं और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं. तो मासिक शिवरात्रि के दिन एक मुट्ठी में चावल लेकर उसे शिव मंदिर में चढ़ाएं और बाकी चावलों को किसी जरूरतमंद को दान करदें. ऐसा करने से आपको अपनी परेशानियों से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा.
– अगर कोई शत्रु आपको काफी दिनों से परेशान कर रहा है और आप उससे मुक्ति पाना चाहते हैं तो मासिक शिवरात्रि के दिन स्नानादि से निवृत्त होकर भगवान शिव के मंदिर में उनके सामने घी का दीपक जलाएं साथ ही शिव जी के मंत्र “ऊँ शं शं शिवाय शं शं कुरु कुरु ऊँ” का जाप करें ऐसा करने से जल्द ही आपको शत्रु से छुटकारा मिलेगा.
-हर व्यक्ति अपने घर परिवार में धन-धान्य और भौतिक सुखों की बढ़ोत्तरी चाहता है. यदि आप भी ऐसा चाहते हैं. तो मासिक शिवरात्रि के दिन प्रातः काल स्नानादि से निवृत्त होकर, अपने घर के आस-पास के शिव मंदिर में जल में गंगाजल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. ऐसा करने से जल्द ही आपको भौतिक सुखों में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें – क्यों इतना शक्तिशाली था रावण? इस योग से हुआ प्रसिद्ध, ज्योतिषी से जानें दशानन की कुंडली
-यदि आपके ऊपर कर्ज चढ़ गया है और आप उसे उतारना चाहते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करना चाहते हैं, मासिक शिवरात्री के दिन शिव मंदिर में सवा किलो चावल का दान करें. इसके अलावा भगवान शिव को मिश्री का भोग लगाएं. इस उपाय से आपको कर्ज से छुटकारा मिलेगा और आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord Shiva, Shivratri
FIRST PUBLISHED : May 17, 2023, 02:25 IST
[ad_2]
Source link