Home Tech & Gadget Instagram पर आया मजेदार फीचर, अब Comment करना होगा बेहद दिलचस्प

Instagram पर आया मजेदार फीचर, अब Comment करना होगा बेहद दिलचस्प

0
Instagram पर आया मजेदार फीचर, अब Comment करना होगा बेहद दिलचस्प

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

फोटो और विडियो शेयरिंग ऐप Instagram एक नया फीचर लेकर आया है जिसका इंतज़ार यूजर्स को काफी समय से था। अब आप Instagram पोस्ट पर GIFs का उपयोग करके कमेंट कर सकते हैं। कंपनी के प्रमुख एडम मोसेरी ने मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के साथ हाल ही में इंस्टाग्राम चैनल्स पर बातचीत के दौरान इस नए फीचर का खुलासा किया।

 

इंतज़ार खत्म! भारत में अगले महीने दस्तक देगा Realme 11 Pro, होगा दुनिया का सबसे सस्ता 200MP कैमरा फोन

 

Instagram के कमेंट सेक्शन में GIFS का होगा यूज 

यूजर्स के अनुभव को और रचनात्मक और मज़ेदार बनाने के लिए इन्स्टाग्राम ये फंक्शन लाया है। साथ ही GIFS यूजर को ज्यादा इंटरैक्ट करने की अनुमति देता है। जीआईएफ का उपयोग यूजर्स बातचीत में हास्य जोड़ने, पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने या अपनी टिप्पणियों को अधिक ध्यान देने योग्य बनाने के लिए कर सकते हैं।

 

Fraud Calls करने वालों की आई शामत, अब WhatsApp कर देगा आपका अकाउंट Block

 

इंस्टाग्राम पर GIF वैसे ही काम करेगा जैसे की फेसबुक में होता है। यूजर्स या तो GIF लाइब्रेरी को ब्राउज़ कर सकते हैं या किसी पर्टिकुलर Giphy को खोज सकते हैं। जीआईएफ को आप इनस्टग्राम में कमेंट बॉक्स में ही यूज कर पाएंगे जैसा की जब आप कमेंट लिखते हैं तब करते हैं।

Giphy में ट्रेंडिंग GIF दिखाई देते हैं, और अन्य GIF को भी ब्राउज़ किया सकता है। मोसेरी ने आगे कहा कि इंस्टाग्राम रील्स में लिरिक्स नाम की एक नई सुविधा का परीक्षण कर रहा है। 

[ad_2]

Source link