[ad_1]
Moto Razr 40 Ultra के संभावित रेंडर:
स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले ही कुछ संभावित रेंडर सामने आए हैं। टिपस्टर इवान ब्लास ने ट्विटर पर कुछ रेंडर्स शेयर किए हैं। टिपस्टर के मुताबिक, कंपनी Moto Razr 40 Ultra में बड़ी कवर स्क्रीन दे सकती है। इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। इसके अतिरिक्त, कंपनी स्मार्टफोन को चार अलग-अलग रंगों में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, Flip The Script, 1 June. कंपनी ने फोन का नाम नहीं बताया है। बस एक 5 सेकेंड का टीजर जारी कर 1 जून की तारीख बताई है।
इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह सबसे पतले फोल्डेबल स्मार्टफोन में से एक होगा, जिसमें डिस्प्ले के बीच में बहुत छोटा क्रीज होगा। मार्केट में ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप, सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 और टेक्नो फैंटम फोल्ड वी के लॉन्च को देखते हुए इस फोन के जल्द ही भारत आने की भी उम्मीद लगाई जा रही है।
Moto Razr 40 Ultra के संभावित फीचर्स:
यह फोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 के साथ 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज से लैस हो सकता है। इसमें 6.7-इंच FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 120 Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकात है। कहा तो यह भी जा रही है कि 144 Hz रिफ्रेश रेट भी दिया जा सकता है। कंपनी इस फोन में Android 13 दे सकती है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3640mAh की बैटरी दिए जाने की संभावना है।
[ad_2]
Source link