[ad_1]
रिपोर्ट्स की मानें तो एनसीबी और अन्य भारतीय एजेंसियां हाजी अली की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि हाजी अली पाकिस्तान में रह रहा है और अपने सुरक्षित ठिकाने से आधी दुनिया में ड्रग्स का अपना विशालकाय साम्राज्य चला रहा है। हाजी सलीम उर्फ हाजी अली अफगानिस्तान का रहने वाला बताया जाता है लेकिन फिलहाल वह पाकिस्तान में रह रहा है। पहले वह अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर ड्रग्स स्मगलिंग करता था लेकिन अब उसने कई देशों में अपना खतरनाक कारोबार फैला लिया है।
अरब सागर में मजबूत नेटवर्क
हाजी सलीम 2015 के बाद ड्रग माफिया के रूप में उभरा है। माना जा रहा है कि 2016 के बाद भारत में पकड़ी गई ड्रग्स की सभी बड़ी खेपों के पीछे हाजी सलीम का हाथ था। हाजी सलीम समुद्र के जरिए ड्रग्स की तस्करी करने में माहिर है और उसने अरब सागर में एक बड़ा नेटवर्क बना लिया है। हाजी सलीम के बारे में करीब 4 साल पहले NCB को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) ने जानकारी दी थी।
ISI का ‘नया दाऊद इब्राहिम’
भारतीय एजेंसियों की ओर से शुरू किए गए ‘ऑपरेशन समुद्रगुप्त’ ने भारत में ड्रग्स स्मगल करने में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हाथ का पर्दाफाश किया है। हाजी सलीम के आईएसआई और अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी सामने आए हैं और यह भी पता चला है कि आईएसआई और अंडरवर्ल्ड दोनों को भारत में तस्करी की जा रही ड्रग्स से पैसे मिल रहे हैं। हाजी सलीम भी ड्रग्स कारोबार से मोटी कमाई कर रहा है और उसे आईएसआई का ‘नया दाऊद इब्राहिम’ भी कहा जा रहा है।
[ad_2]
Source link