
[ad_1]
हाइलाइट्स
बरगद का पेड़ सनातन धर्म में पूजा जाता है.
इच्छा की पूर्ति के लिए बरगद के पत्तों के उपाय कारगर हो सकते हैं.
Bargad Ke Patton Ke Upay : आज यानी 19 मई 2023 को वट सावित्री का व्रत रखा जा रहा है. इस दिन हर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं और व्रत रखती हैं. सनातन धर्म में बरगद के पेड़ को पूजनीय माना गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बरगद के पेड़ में त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु और महेश वास करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में भी वट वृक्ष को लेकर कई उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर मनुष्य अपने जीवन में आ रही नौकरी और धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. बरगद के पत्तों के 3 सरल और सटीक उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
धन लाभ का उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति लंबे समय से आर्थिक तंगी से गुजर रहा है और इस समस्या से छुटकारा पाना चाहता है तो बरगद के पेड़ का एक साबुत पत्ता लें उस पत्ते के ऊपर गीली हल्दी के जरिए स्वास्तिक बनाएं. अब इस पत्ते को संभाल कर अपने पूजा घर में या धन वाले स्थान में रख दें. इस उपाय से मनुष्य को अपार धन लाभ होने की संभावना बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ें – Vat Savitri Vrat 2023: वट सावित्री अमावस्या पर बन रहे 3 दुर्लभ संयोग, शुभ मुहूर्त में करें पूजा, जानें इसका महत्व
नौकरी पाने का उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहता है. तो बरगद के 108 हरे और साबुत पत्ते लें. इन सभी पत्तों पर 11 बार लाल रंग की स्याही से राम का नाम लिखें. अब इन पत्तों को बजरंगबली को समर्पित करें. इस उपाय से मनुष्य की हर इच्छा पूरी होगी, अच्छी नौकरी के योग बन सकते हैं. इसके अलावा जातक को हनुमान जी की कृपा भी प्राप्त होगी.
यह भी पढ़ें – कुंडली में कैसे बनता है पितृदोष, क्या हैं जातक पर इसके नकारात्मक प्रभाव, ज्योतिष के इन उपायों से पाएं मुक्ति
इच्छापूर्ति का उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति की कोई इच्छा अधूरी है और वह से पूरी करना चाहता है तो बरगद का एक साबुत हरा पत्ता लें. इस पत्ते पर पीले रंग का उपयोग करते हुए अपनी मनोकामना लिखें और किसी बहती हुई साफ नदी में इस पत्ते को प्रवाहित कर दें. इस उपाय से आपकी मन की हर कामना पूरी हो सकती है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vat Savitri Vrat
FIRST PUBLISHED : May 19, 2023, 12:44 IST
[ad_2]
Source link