Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUP Board 2023: इस कारण UP बोर्ड रद्द कर सकता है 176...

UP Board 2023: इस कारण UP बोर्ड रद्द कर सकता है 176 स्कूलों की मान्यता


ऐप पर पढ़ें

UP Board 2023: यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने सामूहिक नकल की शिकायतों पर 176 माध्यमिक विद्यालयों को ‘कारण बताओ नोटिस’ ( show-cause notice) जारी किया है। यदि उनके उत्तर अपर्याप्त हैं तो ये स्कूल अपनी मान्यता खो सकते हैं। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने 176 स्कूलों की लिस्ट जिला विद्यालय निरीक्षकों (DIoS) को भेज दी है, ताकि इन स्कूलों को 2023 की बोर्ड परीक्षाओं का केंद्र नहीं बनाया जाए।

यूपी बोर्ड को बोर्ड और इंटरनल परीक्षाओं के दौरान इन सभी स्कूलों में नकल होने की शिकायत मिली थीं।  बता दें, 176 स्कूलों में से बोर्ड ने पहले ही 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है सबसे अधिक स्कूल आजमगढ़ मंडल से हैं, जिनकी संख्या  27 है, जबकि चार प्रयागराज मंडल में हैं।

सचिव दिव्यकांत शुक्ला  ने कहा, “इन स्कूलों को पिछली परीक्षाओं में विसंगतियों (anomalies) के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बोर्ड इन स्कूलों को समय पर औपचारिक रूप से मान्यता रद्द करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करेगा। वहीं, समय, हमने लिस्ट को संबंधित DIoS को भी भेज दिया है, ताकि इन स्कूलों को 2023 में कक्षा 10वीं और 12वीं  की बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र न बनाया जाए।”

स्कूलों के जवाब यूपी बोर्ड की मान्यता समिति के समक्ष रखे जाएंगे और मान्यता रद्द करने से पहले इसकी सिफारिशें राज्य सरकार को मंजूरी के लिए भेजी जाएंगी।

पढ़ें- UP Board 2023: परीक्षा कराने योग्य नहीं राजकीय स्कूल, लिस्ट से हटेंगे

अधिकारियों ने बताया कि कई मामलों में संबंधित DIoS और क्षेत्र के डिविजनल ज्वाइंट डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन (सेकंडरी) से भी रिपोर्ट मांगी गई है।

कुछ विद्यालय ऐसे हैं जिनके लिए DIoS के साथ-साथ शिक्षा के ज्वाइंट डायरेक्टर  स्तर पर मान्यता वापस लेने की अनुशंसा की गई थी। पिछले साल परीक्षाओं के दौरान सामूहिक नकल में मदद करने वाले स्कूलों के खिलाफ भी मान्यता रद्द करने की सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

बता दें, प्रयागराज के 4  स्कूलों की भी मान्यता वापस ली जा रही है। शंकरगढ़ के सिंधी टोला स्थित न्यू चिल्ड्रेन स्कूल को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी कर मामला यूपी बोर्ड की मान्यता प्रदान करने वाली समिति को भेजा गया है।

 

 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments