
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
UPPSC Assistant Professor Bharti: राजकीय महाविद्यालयों के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित 19 विषयों के 128 असिस्टेंट प्रोफेसरों को कालेज आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए अभ्यर्थियों से 22 मई तक कॉलेजों का विकल्प मांगा गया है।
चयनितों की सूची आयोग ने उच्च शिक्षा निदेशालय को भेजी थी। उसके बाद इन सभी का पुलिस वेरीफिकेशन और मेडिकल चेकअप हुआ। इन्हें कालेज आवंटन कुछ दिनों पहले होना था लेकिन निकाय चुनाव की अधिसूचना के चलते टल गया था। अब अधिसूचना खत्म होते ही कालेज आंवटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. ब्रह्मदेव ने बताया कि रिक्त पदों की सूचना महाविद्यालय वार वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अब चयनितों को मेरिट के अनुसार कॉलेज का विकल्प भरना है। इसके लिए उन्हें वेबसाइट- http//dc.upsdc.gov.in पर जाना होगा।
[ad_2]
Source link