PBKS vs RR
PBKS vs RR Live Score IPL 2023: आईपीएल 2023 का 66वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबले दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ के नजरिए से आखिरी मौका है। वैसे भी इन दोनों टीमों के लिए अंतिम-4 की राह बेहद मुश्किल है। लेकिन आज हारने वाली टीम पूरी तरह से इस रेस से बाहर हो जाएगी।
राजस्थान और पंजाब दोनों ने अभी तक 13-13 मैच खेले हैं जिसमें से 6-6 मैच में दोनों टीमों को जीत मिली है। पंजाब किंग्स की टीम को पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करीबी हार से झटका लगा था। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम को आरसीबी के खिलाफ अहम मुकाबले में 112 रनों से शर्मनाक हार मिली थी। अब दोनों टीमें ऐसी पोजीशन पर हैं कि खुद की जीत के बाद भी इन्हें दूसरे की हार की कामना करनी पड़ेगी।
कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
इस सीजन दोनों टीमों के बीच यह दूसरी भिड़ंत है। पिछले मैच में पंजाब ने करीबी मुकाबले में रॉयल्स को 5 रनों से हराया था। अगर ओवरऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो कुल 25 मैच दोनों टीमों के बीच हुए हैं। इसमें से 14 बार राजस्थान की टीम जीती है तो 11 बार पंजाब ने बाजी मारी है। पिछले पांच मैचों में से भी राजस्थान ने तीन जीतते हुए पलड़ा भारी रखा है। यह मुकाबला धर्मशाला में हो रहा है, जहां पहली बार दोनों टीमें भिड़ेंगी।
दोनों टीमों की संभावित Playing 11
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजापक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।