Thursday, December 19, 2024
Google search engine
HomeLife StyleHoroscope: ग्रहों की चाल से इस हफ्ते बन रहे कई संयोग, बैद्यनाथ...

Horoscope: ग्रहों की चाल से इस हफ्ते बन रहे कई संयोग, बैद्यनाथ धाम के ज्योतिषी से जानें अपना साप्तहिक राशिफल


परमजीत कुमार/देवघर. मई महीने का तीसरा सप्ताह कई मायनों में बेहद खास होने वाला है. ग्रहों की चाल के कारण इस हफ्ते कई संयोग बन रहे हैं. इसका सीधा असर राशियों पर पड़ने वाला है. बैद्यनाथ धाम के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नन्दकिशोर मुदगल ने बताया कि यह सप्ताह कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहेगा तो कुछ के लिए मिला-जुला साबित होने वाला है.

आइए एक नजर ़डालते हैं इस हफ्ते के राशिफल पर…


मेष राशिः यह सप्ताह मेष राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. कारोबार में सफलता मिलेगी. इसके साथ ही मान सम्मान में वृद्धि होगी. जातकों को सभी प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. सेहत संबंधी समस्याएं दूर होंगी. आप कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं. जातक को रोजाना भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए.

वृष राशिः इस राशि को जातकों के लिए यह सप्ताह मिला जुला रहने वाला है. वृष राशि के जातकों को सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी. लेकिन सप्ताह की शुरुआत में आपको सेहत सम्बन्धी समस्या से गुजरना पड़ सकता है. वहीं गुरुवार से आपकी सेहत ठीक होने लगेगी. इसके साथ ही यह सप्ताह आर्थिक नजरिये से अच्छा रहने वाला है. लाभ की प्रप्ति होगी. व्यापार बढ़ाने की सोच रहे हैं तो यह सप्ताह बेहतर है. परिवार से पूरा सहयोग मिलेगा. जातक घर में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं.

मिथुन राशिः यह सप्ताह मिथुन राशि जातकों के लिए उत्साह से भरा रहेगा. सप्ताह हसीं खुशी बीतने वाला है. आर्थिक दृश्टिकोण से गुडलक रहने वाला है. वहीं मिथुन राशि वालों का परिवार संग बाहर पिकनिक पर जाने का योग बन रहा है. जहां खूब मौज मस्ती करेंगे. व्यापार में जो भी नुकसान लम्बे समय से चलते आ रहा है वह इस सप्ताह बिल्कुल दूर हो जायेंगा. जातक रोजाना गणेश भगवान की पूजा करें.

कर्क राशिः यह सप्ताह कर्क राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान होगा. रूके हुए कार्यों को पूरा करने में दोस्तों का सहयोग मिलेगा. नौकरी पेशा वाले लोगों को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. पैतृक सम्पति में आपको अधिकार मिलेगा. जातक किसी क्षेत्र में सफलता की आस लगाए बैठे तो वो पूरे होंगे. रोजाना भागवान शिव की आरधना करें.

सिंह राशिः इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिला जुला रहने वाला है. कारोबार में आर्थिक लाभ होने की संभावना है. करियर में भी सफलता मिल सकती है. लेकिन प्रेम संबंधी व रिश्तों में थोड़ी परेशानी आ सकती है. जातक को पैतृक संपत्ति को लेकर भाई बहन से वाद विवाद हो सकता है. गुस्से पर काबू रखें और मन को शांत रखने की कोशिश करें. सेहत में समस्या बनी रहेगी. जातक रोजाना भगवान विष्णु की पूजा करें.

कन्या राशिः इस राशि के जातकों को इस सप्ताह में थोड़ी दिक्क़तों का सामना करना पड़ सकता हैं. सप्ताह की शुरुआत में सेहत से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इससे आपको ना सिर्फ शारीरिक कष्ट होंगा बल्कि काम भी प्रभावित होगा. जातक को खान पान पर ध्यान रखने की जरुरत है. आर्थिक दृस्टि से यह सप्ताह समान्य रहने वाला है. जातक हनुमान जी की पूजा करें और सुन्दरकांड का पाठ करें.

तुला राशिः इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिला जुला रहने वाला है. बेवजह वाद विवाद से बचें. यह सप्ताह अत्यधिक मेहनत करना पड़ सकता है. भाग-दौड़ बनी रहेगी. छोटी छोटी बातों को इग्नोर करके चलें. इसके साथ अटके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है. जातक रोजाना देवी दुर्गा की पूजा करें.

वृश्चिक राशिः यह सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है. जितनी मेहनत करेंगे उतना लाभ मिलेगा. किसी भी कार्य करने में मेहनत के बल पर सफलता हासिल करेंगे. वहीं सेहत अच्छा रहने वाला है. समाज में मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी. रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें.

धनु राशिः यह सप्ताह धनु राशि के जातकों के लिए मिला जुला रहने वाला है. कोई भी कार्य शुरू करने से पहले विचार जरूर कर लें. इस सप्ताह मन में भय और चिंता बनी रहेगी. लेकिन व्यवसाय में आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है. यात्रा का योग बन रहा है. जातक प्रतिदिन भगवान विष्णु को हल्दी व केसर अर्पित करें और माथे पर तिलक लगाएं.

मकर राशिः इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिला जुला परिणाम लेकर आने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में थोड़ी दिक्कत होगी लेकिन बाद में सारे काम बनेंगे. नौकरी पेशा लोगों के लिए शुभ समय है. सरकारी कार्य में बाधा दूर होंगी. मन प्रसन्न रहेगा. सेहत में थोड़ी दिक्कतें आ सकती हैं. जातक प्रतिदिन शिव जी की पूजा करें.

कुंभ राशिः कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. व्यवसाय में हानि हो सकती है. विरोधी आप पर हावी होने का प्रयास करेंगे. जातक के आय में रुकावट आ सकती है. उत्साह में कमी हो सकती है. कुंभ राशि वाले प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें.

मीन राशिः इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद खास रहने वाला है. घर पर मांगलिक कार्य का योग बन रहा है. व्यापार में लंबे समय से आ रही आर्थिक समस्या दूर होगी. व्यापार में लाभ हो सकता है. परिवार में कोई खुशखबरी मिल सकती है. मीन राशि वाले प्रतिदिन भगवान विष्णु की पूजा करें.

Tags: Horoscope, Zodiac Signs



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments