Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeEducation & Jobsराजस्थान: शिक्षक भर्ती लेवल 1 का रिजल्ट जारी, 21000 पदों के लिए...

राजस्थान: शिक्षक भर्ती लेवल 1 का रिजल्ट जारी, 21000 पदों के लिए 41546 अभ्यर्थी शॉर्ट लिस्ट


जयपुर, राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्राथमिक स्कूलों के लिए शिक्षक भर्ती level-1 का परिणाम जारी कर दिया है। कुल 21000 पदों के लिए 41546 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें से मेरिट के आधार पर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी। शिक्षा विभाग में लेवल 1 और लेवल 2 के लिए कुल 48000 शिक्षकों की भर्ती होनी है। level-1 का परिणाम जारी कर दिया गया है। चूंकि लेवल 2 में विषयवार परिणाम जारी होना है। ऐसे में आगामी 15 दिनों में शिक्षक भर्ती लेवल 2 का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा।डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद इसी सत्र में मिलेगी नियुक्ति
परिणाम जारी होने के बाद अब सफल अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होगा। वेरिफिकेशन के बाद नए शिक्षा सत्र में सभी शिक्षकों को नियुक्तियां दे दी जाएगी। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का कहना है कि शिक्षक भर्ती चयनित होने वाले सभी 48000 शिक्षकों को जल्द ही नियुक्तियां दे दी जाएगी ताकि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शैक्षणिक कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

UP Gram Panchayat Recruitment 2023: यूपी में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी

इन पदों पर होगी भर्ती
प्राइमरी स्कूल टीचर (लेवल-1) – 21,000 पद
टीचर लेवल – 2 (हिंदी) – 3176 पद
टीचर लेवल – 2 (पंजाबी) – 272 पद
टीचर लेवल – 2 (संस्कृत) – 1808 पद
टीचर लेवल – 2 (उर्दू) – 806 पद
टीचर लेवल – 2 (सोशल स्टडीज) – 4172 पद
टीचर लेवल – 2 (सिंधी) – 9 पद
टीचर लेवल – 2 (अंग्रेजी) – 8782 पद
टीचर लेवल 2 (साइंस / मैथ्स) – 7435 – पद
(रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments