रिपोर्ट-उधव कृष्ण/पटना. हमारे जीवन में घर को सजाने और सुख समृद्धि बनाए रखने के लिए वास्तु शास्त्र का बहुत अहम योगदान होता है. ऐसा माना जाता है कि यदि आपके घर में हर एक चीज को वास्तु के नियमों के अनुसार रखा जाए तो वो खुशहाली लेकर आती है. वहीं घर में पेड़ पौधे रखने की भी वास्तु के अनुसार एक निश्चित जगह बताई गई है.
ऐसा माना जाता है कि यदि हम पौधों को उनके सही स्थान और दिशा के अनुरूप रखते हैं तो ये पौधे धन को आकर्षित करने के साथ हमारे भाग्य का भी उदय करने में मदद करते हैं. आज हम उन्हीं में से एक पौधे की बात कर रहें हैं. ये मिनी बैंबू प्लांट है, जिसकी ढेरों खूबियां हैं. कहा जाता है कि सजावट के साथ ये आपके सोए किस्मत का ताला भी खोल सकता है.
लकी होता है बैंबू प्लांट
वास्तु जानकार केपी सिंह की माने तो यदि यह पौधा सही जगह पर लगा होता है तो गुड लक को अपनी और खींचता है.बैंबू का पौधा घर में लगाने से घर में सकारात्मकता तो आती ही है, ये पौधा और भी कई कारणों से घर के लिए शुभ माना जाता है. ये पौधा घर को कई समस्याओं से बचाता है, इसलिए इसे घर में जरूर लगाना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर या ऑफिस में जिस जगह भी बैंबू प्लांट रखा जाता है, वहां सुख-समृद्धि खींची चली आती है. साथ ही सेहत पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है
घर के मुख्य द्वार पर रख सकते हैं ये पौधा
यदि आप घर में लकी बैंबू का पौधा लगाते हैं, जिसमें इसके तने की जोड़ी हो तो ये घर में खुशहाली लाती है. यह सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है. बांस का पौधा सकारात्मक ऊर्जा और सौभाग्य को आकर्षित करता है. यदि आप घर को सौभाग्य और धन से भरना चाहते हैं तो बांस का पौधा घर के मुख्य द्वार पर रख सकते हैं.
करियर के लिए भी है फायदेमंद
कहा जाता है कि बांस के पौधे को घर में उत्तर दिशा में रखने से हर तरह के काम में तरक्की मिलती है. इसके अलावा बच्चों के स्टडी रूम या पढ़ाई करने वाले कमरे में रखने से उनका पढ़ाई में मन भी लगा रहता है.वास्तु के अनुसार, घर में बैंबू प्लांट को हमेशा दक्षिण पूर्व या उत्तर दिशा में दिशा में रखना चाहिए, इस दिशा में बम्बू प्लांट लगाना शुभ माना जाता है, क्योंकि ये धन की दिशा मानी जाती है
.
FIRST PUBLISHED : May 27, 2023, 10:50 IST