संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा का प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा को सफलतापूर्वक क्रैक करने के बाद आखिरी पड़ाव होता है इंटरव्यू का। एक बार जब प्रीलिम्स और मेंस से आपका नॉलेज और लिखने का स्किल का पता चल जाता है, वहीं इंटरव्यू से क्रिटिकल थिंकिंग और स्पीकिंग स्किल्स के बारे में जानकारी मिलती है। इंटरव्यू में जब आप बोर्ड के सामने बैठते हैं तो आपमें Presence of mind और आत्मविश्वास भरपूर होना चाहिए, यहां आईएएस जितिन यादव ने बहुत पहले ही यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के इंटरव्यू को लेकर कुछ गोल्डन टिप्स दिए हैं। जितिन यादव 2016 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं और दक्षिण दिनाजपुर में कूचबिहार और बालुरघाट के दूरस्थ माथाभांगा में सेवा दे रहे हैं।
1.इंटरव्यू के दौरान बोर्ड मैंबर आपको बीच में टोक सकते हैं, लेकिन आप बोर्ड मेंबर को बीच में न टोकें।
2. एक समय में एक ही सवाल का जवाब दें, कभी भी एक सवाल के जवाब में अगले का जवाब मिक्स न करें।
3.कभी भी बोर्ड मेंबर्स को इंप्रैस करने की न सोचें, न ही ऐसा करने के लिए आतुर रहे हैं, ऐसे क्षण इंटरव्यू के दौरान खुद ही आते हैं।
4.दूसरों के अनुभव के आधार पर कभी भी किसी भी सवाल का जवाब न दें। इंटरव्यू में हमेशा अपना परसेप्शन लिखें।
5.एक स्मार्ट अभयर्थी वो है जो न सिर्फ इंटरव्यू के लिए तैयारी करता है और इंटरव्यू के बोर्ड मैंबर्स का बेकग्राउंड भी जानता है।