
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मिशन 2024 के लिए यूपी में बीजेपी ने एक माह का प्लान तैयार किया। इस एक महीने में बीजेपी पूरे उत्तर प्रदेश को मथ देगी। 30 दिन में बीजेपी एक-एक बूथ पर तीन-तीन कार्यक्रम करेगी। इसके साथ ही यूपी में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे दिग्गजों की रैलियां होंगी। ये बातें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं।
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के नौ साल पूरे होने पर पार्टी 30 जून तक लगातार एक माह कार्यक्रम करेगी। लोकसभा स्तर पर 7, विधानसभा स्तर पर 4 और बूथ स्तर पर 3 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की रैली होंगी।
उन्होंने कहा कि 30 मई से 30 जून तक चलने वाले महासंपर्क अभियान के दौरान पार्टी मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने जो वायदे देशवासियों से किए थे और जो संकल्प लिए गए, उन्हें पूरा किया गया है।
[ad_2]
Source link