ऐप पर पढ़ें
यह धरती ही हमारा घर है और हमें इसे हर हालत में बचाना है। हर साल विश्व पर्यावरण दिवस इसलिए मानाया जाता है, जिससे हम पर्यावरण की सुध लें और इसे बचाने के लिए और अपनी धरती का आस्तित्व बनाए रखने के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास करें। पर्यावरण को बचाने के लिए लगातार प्रयासों की जरूरत है और विश्व पर्यावरण दिवस सभी में जागरुकता फैलाने का कार्य करता है। आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के पर्यावरण सुधारों के लिए आयोजित किए जाने वाले विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस बार विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ( World Environment Day Theme) है – प्लास्टिक पॉल्यूशन की समस्या का हल (Solutions to plastic pollution)।
इस मौके पर स्कूलों में भी पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिससे बच्चों में जागरुकता बढ़ें। आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण को होने वाले नुकसानों के बारे में जरूर बताना है, जिससे वे इसे बचाने के लिए हर संभव कोशिश करें।
धरती हमारा घर है और अब अपने इस घर को बचाने का समय आ गया है. Happy World Environment Day.
अगर दिन की सबसे अच्छी ताजगी लेना चाहते हो तो एक पेड़ के नीचे बैठ जाओ और हरियाली को निहारो
हमें प्रकृति का सम्मान करना सीखना होगा, तभी यह हमें सम्मान देगी। Have a safe and happy World Environment Day.
प्रकृति कोई घूमने की जगह नहीं, यह हमारा घर है—Gary Snyder
Happy World Environment Day मेरा नहीं, यह तुम्हारा भी है और हम सभी का है।