
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
NIRF Ranking 2023: देश के सबसे बड़े केंद्रीय विश्वविद्यालय में शुमार दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कॉलेज भले ही टॉप 10 में अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे हों, लेकिन बतौर केंद्रीय विश्वविद्यालय डीयू अभी टॉप 10 में जगह बनाने से एक कदम दूर है। हालांकि, रैंकिंग में पिछले वर्षों की अपेक्षा सुधार देखा गया है। डीयू इस बार भी देश के टॉप 10 विश्वविद्यालयों में जगह नहीं बना पाया, लेकिन यह विश्वविद्यालय वर्ग में देश में 11वें स्थान पर है। 2016 में जब नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क शुरू हुआ तभी डीयू ने देशभर में छठा स्थान पाया था, परंतु 2021 में 12वें स्थान पर आया और 2022 में एक पायदान खिसक कर 13वें नंबर पर चला गया। 2020 के बाद फिर डीयू को 11वां स्थान मिला है। विगत वर्ष की अपेक्षा इस साल डीयू के परसेप्शन के अंकों में कमी देखी गई है। इस रैंकिंग में एक महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि डीयू की रैकिंग में शामिल मानक आंकड़ों को देखें तो ऐसा पहली बार है जब वर्ष 2016 में डीयू को परसेप्शन के लिए 98 अंक मिले थे। उसके बाद यह अंक कभी 70 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। इस साल डीयू को परसेप्शन में मात्र 51.89 अंक मिले हैं। यदि इसमें सुधार हो जाता तो डीयू प्रमुख 10 में जगह बना सकता था, क्योंकि बाकी मानकों पर डीयू ने विगत वर्ष की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन किया है।
हम एक पायदान ऊपर आए : कुलपति
डीयू के कुलपति प्रो.योगेश सिंह का कहना है कि डीयू की रैंकिंग में सुधार के लिए हमें कई पैरामीटर पर काम करना होगा। हमें खुशी है कि हम एक पायदान ऊपर आए हैं। आने वाले समय में और बेहतर करेंगे और उम्मीद कि हमारी रैंकिंग में सुधार होगा। उन्होंने इसके लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह टीम वर्क और कड़ी मेहनत का प्रतिफल है।
उन्होंने बताया कि एनआईआरएफ 2023 सूची में देश के टॉप 15 कॉलेजों में नौ कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के हैं। ओवरऑल रैंकिंग में इस बार डीयू का 22वां स्थान रहा है, जबकि पिछले वर्ष यह 23वें स्थान पर था।
2016 से 2023 के बीच डीयू की रैंकिंग में इस तरह उतार-चढ़ाव रहा
वर्ष 2016 : रैंकिंग–6
टीएलआर आरपीसी जीओ ओआई परसेप्शन
68.54 88.86 98.14 82.80 98
वर्ष 2017 : रैंकिंग– 8
43.48 56.61 82.06 58.60 30.76
वर्ष-2018 : रैंकिंग 7
52.52 58.16 85.14 51.26 33.15
वर्ष-2019 : रैंकिंग 13
47.87 53.79 87.18 55.40 41.11
वर्ष 2020 : रैंकिंग 11
50.18 55.40 85.21 60.37 53.44
वर्ष–2021 रैंक 12
42.65 54.23 82.66 66.60 55.37
वर्ष–2022 रैंक 13
43.1 52.82 91.86 58.76 56.15
वर्ष 2023– रैंकिंग–11
46.65 54.30 97.84 63.98 51.89
[ad_2]
Source link