Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetअब भारत में धूम मचाएंगे ओप्पो के ये दमदार फोन, मिलेगा स्टाइलिश...

अब भारत में धूम मचाएंगे ओप्पो के ये दमदार फोन, मिलेगा स्टाइलिश लुक और 100W चार्जिंग


भारत में जल्द ओप्पो का ऑलराउंडर फोन धूम मचाने आ रहा है। हम बात कर रहे हैं Oppo Reno 10 5G सीरीज की, जिसमें वैनिला रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो + शामिल हैं। कंपनी ने इसे को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया था। ब्रांड जल्द ही भारत में रेनो 10 सीरीज को लॉन्च कर सकता है। हालांकि ओप्पो ने आधिकारिक तौर पर फोन की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन एक नई रिपोर्ट बताती है कि ओप्पो रेनो 10 5जी सीरीज स्मार्टफोन जुलाई में भारत में लॉन्च किए जाएंगे। इन फोन के भारतीय वेरिएंट में अलग प्रोसेसर देखने को मिल सकते हैं। कहा जा रहा है कि वेनिला ओप्पो रेनो 10 चीनी वेरिएंट में मिलने वाले स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट के बजाय भारत में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट पैक कर सकता है।

भारत में कब लॉन्च होंगे फोन?

सूत्रों के हवाले से 91मोबाइल्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, Oppo Reno 10 5G सीरीज को भारत में जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, लॉन्च की सटीक तारीख अभी तक सामने नहीं आई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय वेरिएंट चीनी वेरिएंट की तुलना में अलग प्रोसेसर, थोड़े अलग डिजाइन और कैमरों से लैस होंगे।

यहां ₹26999 में मिल रहा iPhone 13 का 128GB मॉडल, 70 हजार ही कीमत

भारतीय वेरिएंट में अलग हो सकते हैं प्रोसेसर

कहा जा रहा है कि ओप्पो रेनो 10 और ओप्पो रेनो 10 प्रो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट पर चलते हैं। वहीं, वेनिला मॉडल का चीनी वेरिएंट स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट से लैस है, जबकि रेनो 10 प्रो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट पर चलता है। ओप्पो रेनो 10 प्रो +, लाइनअप में सबसे प्रीमियम फोन है और यह स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस है और कहा जा रहा है कि इसका भारतीय वेरिएंट भी इसी प्रोसेसर के साथ आ सकता है।

कैमरा और चार्जिंग सपोर्ट

ओप्पो के टेलीफोटो लेंस को भारत में टॉप-एंड ओप्पो रेनो 10 प्रो + तक सीमित करने की संभावना है। चीन में ओप्पो रेनो 10 और रेनो 10 प्रो में टेलीफोटो लेंस है। चीन में लॉन्च किए गए मॉडल के समान, ओप्पो रेनो 10 और ओप्पो रेनो 10 प्रो 80W फास्ट चार्जिंग की पेशकश कर सकते हैं, जबकि ओप्पो रेनो 10 प्रो + 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।

DJ का मजा देगा ये साउंडबार, इसमें 260W का पावर और कीमत 10 हजार से कम

चीन में इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

Oppo Reno 10 5G सीरीज स्मार्टफोन को मई में चीन में लॉन्च किया गया था। जहां, ओप्पो रेनो 10 की कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,000 रुपये) से शुरू होती है, जबकि रेनो 10 प्रो की शुरुआती कीमत CNY 3,499 (लगभग 41,000 रुपये) है। ओप्पो रेनो 10 प्रो+ 5G की शुरुआती कीमत CNY 3,899 (लगभग 45,000 रुपये) है।

ओप्पो रेनो 10 लाइनअप के सभी तीन मॉडल में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले है और ट्रिपल रियर कैमरे से लैस हैं। दोनों प्रो मॉडल MariSilicon X NPU के साथ आते हैं और 100W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments