
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Xiaomi foldable phone: फोल्डेबल स्मार्टफोन ग्राहकों के बीच इस समय काफी पॉपुलर हो रहे हैं और यही वजह है की इस सेगमेंट में सभी मोबाइल कंपनियां अपने-अपने फोन ला रही हैं। ओप्पो, वीवो और टेक्नो जैसी चीनी स्मार्टफोन कंपनियां अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में उतार चुकी हैं। Oppo और Vivo ने हाल ही में Samsung के Galaxy Z Flip डिवाइसेज को टक्कर देने के लिए क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे।
गदर ऑफर: OnePlus 10 Pro 5G के साथ FREE मिल रहा 3990 रुपए का Gift और ₹21000 का डिस्काउंट
Oppo Find N2 Flip भारत में उपलब्ध है जबकि Vivo X Flip फिलहाल चीन के लिए एक्सक्लूसिव है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब Xiaomi भी इस मैदान में कूदने के लिए तैयार है। शाओमी अपने पहले क्लैमशेल फोल्डेबल फोन पर काम कर रही है। अफवाहें हैं कि Xiaomi फ्लिप फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में प्रवेश करने की योजना बना रहा है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा शेयर किए गए एक पोस्ट के अनुसार, Xiaomi अपने सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप सीरीज प्रतिद्वंद्वी को भी विकसित कर रहा है।
हालांकि, टिपस्टर ने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि कंपनी का पहला क्लैमशेल फोल्डेबल चीन के बाहर के बाजारों में उपलब्ध होगा या नहीं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाओमी ने अपने थर्ड जेनरेशन बुक-स्टाइल फोल्डिंग फोन पर काम करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Xiaomi का फ्लिप-फोल्डेबल फोन उसके प्रतिद्वंद्वी Samsung Galaxy Z Flip 4 या Motorola Razr 2022 जितना भारी नहीं होगा। अफवाहों में आने वाला डिवाइस “बेहद हल्का और पतला” होने की उम्मीद है।
खुशखबरी! Realme 11 Pro सीरीज के स्मार्टफोन साथ FREE मिलेगा 4499 रुपए का Gift
Xiaomi के फोल्डेबल में हो सकते हैं ये खास फीचर्स
टिपस्टर ने यह भी उल्लेख किया है कि Xiaomi का फोल्डेबल स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आने की संभावना है। इसके अलावा, क्लैमशेल फोन 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकता है और इसमें मल्टी-एंगल होवरिंग के साथ 5X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस हो सकता है। Xiaomi के पहले फ्लिप फोल्डेबल फोन के बारे में कोई और जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
[ad_2]
Source link