Home National जल्द चालू हो जाएगा नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सीएम शिंदे और फडणवीस ने किया दौरा

जल्द चालू हो जाएगा नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सीएम शिंदे और फडणवीस ने किया दौरा

0
जल्द चालू हो जाएगा नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सीएम शिंदे और फडणवीस ने किया दौरा

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया है कि नवी मुंबई में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का संचालन 2024 में शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री उलवे में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के श्री वेंकटेश्वर स्वामी वारी मंदिर का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में रेमंड के सीएमडी गौतम हरि सिंघानिया भी मौजूद थे। 

बता दें कि रेमंड ही इस मंदिर के निर्माण के लिए खर्च कर रहा है। इस मंदिर के निर्माण में 70 करोड़ रुपये का खर्च आने वाला है। एयरपोर्ट के काम के एरियल इंस्पेक्शन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका काम जल्द ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले पूरे एयरपोर्ट का एरियल सर्वे किया किया। इसके बाद वे टर्मिनल और रनवे का काम देखने पहुंचे। 

फडणवीस ने कहा, काम बहुत तेजी से चल रहा है। यह देश में अनोखा एयरपोर्ट होने वाला है। 2017 में इसका काम शुरू हुआ था और 2024 में खत्म होने की उम्मीद करते हैं। इसका काम और तेज करने और जो भी दिक्कतें हैं, उनको दूर करने के लिए ही यह दौरा किया गया है। 

उन्होंने कहा कि इसे एमटीएचएल , कोस्टल रोड, मेट्रो और दूसरे यातायातों को साथ जोड़ दिया जाएगा। यह 9 करोड़ यात्रियो की क्षमता वाला मल्टीमॉडल एयरपोर्ट होगा। उन्होंने कहा कि मुंबई के लिए यह एक तोहफे की तरह होगा। 

 

[ad_2]

Source link