
[ad_1]
WTC Final IND vs AUS Day 1 Live
WTC Final IND vs AUS Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। टीम इंडिया का यह लगातार दूसरा फाइनल है, वहीं कंगारू टीम पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही है। रोहित शर्मा के सामने भारतीय फैंस की 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के इंतजार की उम्मीदें हैं। वहीं पैट कमिंस भी टीम को अपनी कप्तानी में पहला बड़ा टाइटल जिताना चाहेंगे।
भारतीय समयानुसार इस मैच की शुरुआत दोपहर 3 बजे से होनी है, जबकि टॉस दोपहर 2.30 बजे होगा। ओवल की पिच की बात करें तो यहां कि पिच में इंग्लैंड की परंपरागत परिस्थितियों के अनुसार उछाल होता है। वहीं जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है वैसे यहां स्पिनर्स को मदद मिलती है। ऐसे में यह देखना होगा कि किन 11 खिलाड़ियों को दोनों टीमें मौका देती हैं।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर)।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर।
[ad_2]
Source link