Home Business IRCTC Tour Package: महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगा आईआरसीटीसी, बस इतना है किराया

IRCTC Tour Package: महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगा आईआरसीटीसी, बस इतना है किराया

0
IRCTC Tour Package: महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगा आईआरसीटीसी, बस इतना है किराया

[ad_1]

हाइलाइट्स

IRCTC ने लॉन्च किया मध्य प्रदेश के 2 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए टूर पैकेज
5 रात और 6 दिनों का है पैकेज
किराया 32,399 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू

नई दिल्ली. अगर आप ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) एक बेहतरीन ऑफर लेकर आया है. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आप बहुत कम पैसों में 2 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का लाभ उठा सकते हैं. इस पैकेज के जरिए आपको ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन करने का मौका मिलेगा.

आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इस पैकेज की शुरुआत भुवनेश्वर से होगी. यह टूर 23 फरवरी, 2023 को शुरू होगा. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह पूरा पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. इस दौरान इंदौर, महेश्वर, मांडू, ओंकारेश्वर और उज्जैन घूमने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें- IRCTC Tour Package: काशी, गया और पुरी घूमने का मौका, ₹17,655 में 8 दिन सैर कराएगा आईआरसीटीसी

पैकेज की शुरुआती कीमत 32,399 रुपये
टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्‍यूपेंसी के मुताबिक होगा. पैकेज की शुरुआत 32,399 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 32,399 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी पर 33,995 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 44,245 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 29,210 रुपये चार्ज है. इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 28,765 रुपये खर्च आएगा.

Tags: Business news, Business news in hindi, Irctc, Mahakaleshwar temple, Online business, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places



[ad_2]

Source link