Ajinkya Rahane
IND vs AUS Day 3 Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। आज इस मैच का तीसरा दिन है। टीम इंडिया इस मैच में अच्छी स्थिति में नहीं हैं। ऐसे में भारतीय टीम आज के दिन वापसी की तलाश में होगी। भारतीय टीम ने खेल के दूसरे दिन बेहद खराब प्रदर्शन किया। भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत को दमदार की थी। भारतीय गेंदबाजों ने मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के सेट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए और पहले दिन तीन विकेट खोकर 327 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम आज के दिन 469 पर ऑलआउट हो गई।
बल्लेबाजों ने किया खराब प्रदर्शन
रोहित शर्मा के सामने भारतीय फैंस की 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के इंतजार की उम्मीदें हैं। वहीं पैट कमिंस भी टीम को अपनी कप्तानी में पहला बड़ा टाइटल जिताना चाहेंगे। आज के खेल के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया था। टीम का टॉप ऑर्डर कुछ न कर सका। आज के दिन भारतीय फैंस को क्रीज पर मौजूद अजिंक्या रहाणे और केएस भरत के उम्मीदें होंगी। भारत ने आज की खेल शुरु होने से पहले 5 विकेट खोकर 151 रन बनाए हैं। आज का लाइव स्कोर देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
WTC Final IND vs AUS: क्लिक करें और यहां देखें इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड
दोनों टीमों की Playing 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर, स्कॉट बोलैंड।