Home Tech & Gadget पीएम मोदी से यूं ही नहीं मिले सैम ऑल्टमैन, जानिए इसके पीछे राज

पीएम मोदी से यूं ही नहीं मिले सैम ऑल्टमैन, जानिए इसके पीछे राज

0
पीएम मोदी से यूं ही नहीं मिले सैम ऑल्टमैन, जानिए इसके पीछे राज

[ad_1]

ओपन एआई के चीफ एक्जीक्यूटिव और चैटजीपीटी बनाने वाले सैम ऑल्टमैन ने पीएम मोदी से मुलाकात की है। पीएम मोदी और सैम ऑल्टमैन दोनों ने इस मुलाकात क बारे में ट्विटर से जानकारी दी है। हालांकि यह मुलाकात यूं ही नहीं हुई है। दरअसल इस मुलाकात के पीछे कई राज छुपे हुए हैं।सैम ऑल्टमैन ने पीएम मोदी से की मुलाकात
दरअसल ओपन एआई एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी है। इसी कंपनी ने चैटजीपीटी जैसा टूल बनाया है, जिसने गूगल जैसी कंपनी के होश उड़ा रखे हैं। हालांकि चैटजीपीटी या किसी अन्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं कि यह इंसानी जीवन के लिए खतरा हो सकता है। साथ ही फेक न्यूज और डीपफेक का बड़ा जरिया बन सकता है। यही वजह है कि भारत सरकार की ओर से चैट जीपीटी जैसे आर्टिफिशियल इंटेजिलेंस टूल को लेकर नियम लाए जाने की बात कही जा रही है, जिससे चैटजीपीटी जैसे टूल का दुरुपयोग न हो सके।

Infinix Note 30 : आ रहा इन-बिल्ट ChatGPT AI वाला पहला फोन

उठाना होगा भारी नुकसान
अगर भारत सरकार की ओर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे टूल के बेवजह इस्तेमाल पर रोक लगा दी जाती है, तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान सैम ऑल्टमैन और उनकी कंपनी को होगा, क्योंकि ओपन एआई का चैट जीपीटी आज के वक्त में जनरेटिव एआई के क्षेत्र में सबसे ज्यादा मार्केट शेयर रखता है। भारत टेक्नोलॉजी फील्ड का एक बड़ा मार्केट रखता है। ऐसे में ओपन एआई को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। ओपन एआई कंपनी में कई लोगों ने पैसे लगा रखे हैं। ऐसे में अगर चैट जीपीटी जैसे टूल पर प्रतिबंध लगाया जाता है, तो कंपनी को आर्थिक तौर पर भारी नुकसान उठाना होगा।

भारत सबसे बड़ा मार्केट
चीन खुद के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम बना रहा है। साथ ही चीन किसी दूसरे देश की टेक्नोलॉजी को अपने देश में लगाने में विश्वास नहीं करता है। चीन के बाद भारत आज के वक्त में सबसे बड़ा मार्केट है। साथ ही भारत के पास चैट जीपीटी जैसा कोई टूल नहीं है। ऐसे में गूगल बार्ड और चैटजीपीटी जैसी कंपनियां भारत को अपने लिए बड़ा बाजार मान रही हैं। यही वजह है कि सैम ऑल्टमैन भारत दौरे पर हैं, जहां वो पीएम मोदी और बाकी जनता को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फायदे बताकर माहौल बनाने का काम कर रहे हैं।

[ad_2]

Source link