ऐप पर पढ़ें
फूलों का नाम आते ही सबसे पहले गुलाब का नाम ध्यान में आता है। प्यार की निशानी गुलाब के अलावा भी कई बेहद खूबसूरत फूल हैं। फूलों को देखकर मन खुश हो जाता है। अगर आप बच्चों के नाम ढूंढ रहे हैं, और किसी युनिक नाम की तलाश कर रहे हैं तो हम यहां लेकर आए हैं फूलों से जुड़े बच्चों के नाम। तो देखिए बेबी नेम लिस्ट-
फूलों से जु़ड़े लड़कों के नाम
अम्बुज- कमल
अंकुर- फूल की कली
अरमान- अमरनाथ फूल का नाम
अरविंद- कमल
अर्नित- सुंदर फूल
गुलशन- फूलों का बगीचा
कायरव- सफेद कमल
कमल- कमल
कमलेश- कमल का भगवान
केतक- फूल
शिराज- चांद
कुणाल- कमल
नालेश- फूलों का राजा
प्रसून- फूल
पुष्कर- नीला कमल
राजीव- कमल
शिरीश- फूल
उद्धय- नीला कमल
फूलों से जु़ड़े लड़कियों के नाम
अयाना- सुंदर फूल
डेजी- एक तरह का सफेद फूल
जोशिका- फूलों की कली
जूही- जैस्मिन
कासनी- फूल
करीना- फूल
केतकी- फूल
केया- फूल
मल्ली- फूल
मृणाली- कमल
नीलोफर- वॉटर लिली
पाही- फूलों की पंखुड़ियां
परिजा- फूल
पारुल- फूल का नाम
प्राजकता- खिलता हुआ फूल
सुमायरा- फूल
युथिका- जैस्मिन
स अक्षर से निकला है बेटी का नाम, इस लिस्ट में देखें अपनी पसंद का नेम