Home Tech & Gadget ₹15 हजार से कम में बेस्ट Xiaomi फोन डील, AMOLED डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी

₹15 हजार से कम में बेस्ट Xiaomi फोन डील, AMOLED डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी

0
₹15 हजार से कम में बेस्ट Xiaomi फोन डील, AMOLED डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन इसके लिए आपका बजट 15 हजार रुपये से कम है तो फीचर्स या हार्डवेयर से समझौता करने की जरूरत नहीं है। चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi की ओर से हाल ही में Redmi Note 12 सीरीज लॉन्च की गई है, जिसके बेस मॉडल को बड़े डिस्काउंट के चलते बेहद कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन में Qualcomm के पावरफुल प्रोसेसर के अलावा बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिलता है। 

Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन को ग्राहक खास डिस्काउंट्स और ऑफर्स के चलते आसानी से 15,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। इस डिवाइस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। हर जगह इसके बेस मॉडल को डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है और फोन पर चुनिंदा बैंक ऑफर्स का फायदा भी दिया गया है। 

Xiaomi के इन फोन्स को अब नहीं मिलेगा कोई अपडेट, कहीं लिस्ट में आपका डिवाइस तो नहीं?

डिस्काउंट पर ऐसे खरीदें Redmi Note 12 5G

शाओमी के दमदार बजट डिवाइस के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर करीब 15 पर्सेंट फ्लैट डिस्काउंट के बाद इसे 16,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। ICICI बैंक और SBI कार्ड के साथ भुगतान की स्थिति में इसपर 2,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। अन्य चुनिंदा कार्ड्स के साथ भी फोन सस्ते में खरीदा जा सकता है। 

अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए Note 12 5G खरीदना चाहें तो अमेजन अधिकतम 16,149 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रहा है। हालांकि, इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कीमत पर निर्भर करेगी। ग्राहक चाहें तो नो-कॉस्ट EMI पर भी यह फोन खरीद सकते हैं। यह फ्रॉस्टेड ग्रीन, मिस्टिक ब्लू और मैट ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। 

इस Xiaomi स्मार्टफोन पर पूरे 2 साल की वारंटी, कीमत भी 6000 रुपये से कम हुई

ऐसे हैं Redmi Note 12 5G के स्पेसिफिकेशंस

Redmi ब्रैंडिंग वाले इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है। इस डिस्प्ले में 1200nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर वाले इस डिवाइस में 13MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके बैक पैनल पर 48MP प्राइमरी लेंस के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा लेंस दिया गया है। इसकी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

[ad_2]

Source link