Home Education & Jobs NEET : बिहार के इस मेडिकल कॉलेज में MBBS की 100 सीटों पर एडमिशन की अनुमति

NEET : बिहार के इस मेडिकल कॉलेज में MBBS की 100 सीटों पर एडमिशन की अनुमति

0
NEET : बिहार के इस मेडिकल कॉलेज में MBBS की 100 सीटों पर एडमिशन की अनुमति

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

बिहार के पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई का रास्ता साफ हो गया है। नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) ने पूर्णिया में एमबीबीएस की 100 सीटों पर पढ़ाई करने की अनुमति दे दी है। आयोग की ओर से भेजा गया पत्र (लेटर ऑफ इंटेंट) स्वास्थ्य विभाग को मिल चुका है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि एनएमसी से पत्र मिलने के बाद अब पूर्णिया में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश में राज्य सरकार के 10 मेडिकल कालेज हो गए।

पूर्णिया मेडिकल कॉलेज दो साल से बनकर तैयार है। यहां एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने के लिए राज्य सरकार ने पिछले वर्ष भी केंद्र सरकार से अनुरोध किया था। लेकिन, विभाग को सफलता हाथ नहीं लगी थी।

एनएमसी की अनुमति मिलने के बाद चालू सत्र 2023-24 में ही 100 सीटों पर नामांकन हो सकेगा। गौरतलब है कि नामांकन की अनुमति देने से पहले केंद्रीय टीम ने इसका निरीक्षण भी किया था। उस दौरान टीम ने मेडिकल कॉलेज में कुछ खामियां पाई थीं। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग की ओर से अश्वासन पत्र देने के बाद एनएमसी ने पूर्णिया में नामांकन की अनुमति दी है।

NEET Result 2023 Live: नीट रिजल्ट जारी, देखें टॉपरों की लिस्ट व कटऑफ

50 नए मेडिकल कॉलेज

देश में 50 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही देश में मेडिकल सीटों की संख्या बढ़कर एक लाख सात हजार से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि 50 कॉलेजों को नया सत्र शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। देश में अब कुल 702 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं। इनमें कुल एमबीबीएस की सीटों की संख्या 1,07,658 हो गई है।

[ad_2]

Source link