
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
आइकू आजकल भारत में अपने नए स्मार्टफोन iQOO Neo 7 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन 4 जुलाई को भारत में एंट्री करेगा। हाल में टिपस्टर मुकुल शर्मा ने इस अपकमिंग फोन के एक स्क्रीनशॉट को शेयर किया था। इस स्क्रीनशॉट में फोन के AnTuTu स्कोर को दिखाया गया था। अब टिपस्टर ने आइकू के इस फोन की रैम के साथ इसके स्टोरेज और कलर ऑप्शन का खुलासा किया है। टिपस्टर के अनुसार यह फोन दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी में आएगा।
कलर की बात करें को यह फोन डार्क स्टॉर्म (ब्लैक) और फियरलेस फ्लेम (ऑरेंज) में लॉन्च होगा। फोन के ऑफिशियल टीजर में इसके ऑरेंज वेरिएंट को दिखाया गया है, जो लेदर फिनिश वाला है। आने वाले दिनों में कंपनी इस फोन के ब्लैक वेरिएंट को भी टीज कर सकती है।
मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। फोन में कंपनी LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज देने वाली है। आइकू ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे।
वीवो के 5G फोन पर 23 हजार रुपये तक का फायदा, 22 जून तक धमाकेदार ऑफर
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है। यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है, जो 120W की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करेगा।
आ गया रेडमी के इस पावरफुल फोन का सस्ता वेरिएंट, जबर्दस्त हैं फीचर
(Photo: Gizmochina)
[ad_2]
Source link