Home Education & Jobs CBSE 10th, 12th Practical Exam 2023: प्रैक्टिकल देने से चूके छात्र तो नहीं मिलेगा दूसरा मौका

CBSE 10th, 12th Practical Exam 2023: प्रैक्टिकल देने से चूके छात्र तो नहीं मिलेगा दूसरा मौका

0
CBSE 10th, 12th Practical Exam 2023: प्रैक्टिकल देने से चूके छात्र तो नहीं मिलेगा दूसरा मौका

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

CBSE 10th, 12th Practical Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल (प्रायोगिक परीक्षा) पहली जनवरी से शुरू होंगे। बोर्ड ने इस बार यह भी स्पष्ट किया है कि अगर परीक्षार्थी तय तारीख पर प्रैक्टिकल देने से चूक गया तो उसे दोबारा मौका नहीं मिलेगा। वहीं, 12वीं के प्रैक्टिकल सिर्फ बोर्ड से तैनात परीक्षक ही लेंगे। वहीं, बोर्ड की लिखित परीक्षा (मुख्य थ्योरी) परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो जाएगी।

डेट शीट जारी होने के बाद से बोर्ड परीक्षार्थी तैयारियों में जुट गए हैं। शिक्षकों के मुताबिक, सीबीएसई ने प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रैक्टिकल एक जनवरी से शुरू होंगे, हालांकि इसके लिए अभी विस्तृत कार्यक्रम नहीं आया है। स्कूलों को प्रयोगात्मक परीक्षाओं का पाठ्यक्रम समय से पूर्ण करने के आदेश मिले हैं। बोर्ड ने आदेश दिए हैं कि स्कूल इंटरनल परीक्षाएं समय से संपन्न करा लें। उधर, स्कूलों ने छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट शीट के बारे में समय से सूचना दी है, ताकि वे हर हाल में तय तारीख पर प्रैक्टिकल दे सकें।

कोरोना के दौरान पहले मिली थी छूट :

कोरोना के कारण दो वर्ष तक बोर्ड ने प्रैक्टिकल छूटने के बाद छात्रों को फिर से अवसर दिया था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। सीबीएसई की मुख्य बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो जाएगी। ऐसे में शिक्षक छात्रों का पाठ्यक्रम पूरा कराने के साथ ही इंटरनल परीक्षाओं में जुट गए हैं। कई स्कूलों में इंटरनल परीक्षा जारी है, जबकि कुछ का कहना है कि स्कूलों में विद्यार्थियों की बेहतर तैयारियों के लिए परीक्षाओं का दौर जारी रहेगा। जनवरी में भी छात्रों को मॉडल पेपर के आधार पर तैयारी कराई जाएगी, वे बेहतर अंक हासिल कर सकें। सेक्टर-74 स्थित यदु पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मृणालिनी सिंह ने बताया कि कक्षा 12 के प्रैक्टिकल सिर्फ बोर्ड से तैनात किए गए बाहरी परीक्षक ही लेंगे।

जल्द छात्रों की सूची का सत्यापन होगा :

बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि प्रैक्टिकल में शामिल होने वाले छात्रों की सूची ऑनलाइन सत्यापित कर लें और तय कर लें कि छात्रों की केटेगरी सही दर्ज की गई है या नहीं। रेगुलर, कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट तीन वर्ग में परीक्षार्थी प्रैक्टिकल देंगे। छात्रों को सभी प्रयोगों का पूर्ण विवरण, अवलोकन और परिणाम के साथ अभ्यास कराने पर भी बल दिया है, ताकि वह सभी सिद्धांत अच्छी तरह से तैयार करें।

प्रयोगात्मक परीक्षा के वक्त इनका ध्यान रखें : 

-वाइवा देते समय सटीक जवाब देने की कोशिश करें।

-प्रैक्टिकल कॉपी में लिखावट का ध्यान रखें।

-सभी गणनाएं कॉपी पर एक ओर साफ-साफ लिखें।


सीबीएसई जिला समन्वयक रेनू सिंह ने बताया कि प्रैक्टिकल और मुख्य बोर्ड परीक्षा को लेकर बोर्ड ने डेटशीट जारी कर दी है। पहली जनवरी से प्रैक्टिकल और 15 फरवरी से बोर्ड की थ्योरी परीक्षा शुरू हो जाएगी। स्कूलों से छात्रों की बेहतर तैयारी के लिए मॉडल पेपर पर आधारित परीक्षा के लिए कहा गया है।

[ad_2]

Source link