ऐप पर पढ़ें
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की प्रताड़ना का एक और उदाहरण सामने आया है। विश्वविद्यालयों में रंगों के त्योहार होली मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग ने इसे इस्लामिक पहचान के खिलाफ बताते हुए एक नोटिस जारी किया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान में हिंदू और सिख अल्पसंख्यक हैं। यहां उनको अक्सर प्रताड़ित किया जाता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग ने सभी शैक्षणिक संस्थानों में होली समारोह पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिया है कि इस तरह की गतिविधियां देश के सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों से पूरी तरह अलग हैं। आयोग ने होली को देश की इस्लामी पहचान के खिलाफ बताया है।
अधिसूचना में आयोग ने इस बात का उल्लेख किया कि “सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों” का पालन करने के लिए छात्रों को इस त्योहार का पालन करने से मना किया गया है।