Sunday, January 5, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetSamsung ने खत्म की Yoga Instructor की जरूरत, लाया एक अनोखा डिवाइस...

Samsung ने खत्म की Yoga Instructor की जरूरत, लाया एक अनोखा डिवाइस जो करेगा आपकी मदद


ऐप पर पढ़ें

Samsung ने अपने स्मार्ट टीवी की रेंज पर एक इंटरैक्टिव योग अनुभव प्रदान करने के लिए हेल्थ-टेक स्टार्टअप वेलनेस टेक्नोलॉजीज ‘योगीफाई’ के साथ हाथ मिलाया है। साझेदारी दुनिया के पहले एआई-इनेबल योग मैट को योगीफाई से अपने स्मार्ट टीवी पर जोड़ने की क्षमता लाएगी। मैट सेंसर से लैस है जो योग के दौरान गलत मुद्रा का पता लगाएगा और सूचित करेगा। इससे यूजर्स सैमसंग स्मार्ट टीवी पर योगीफाई ऐप में अपनी एक्टिविटी को ट्रैक कर सकेंगे। एआई-इनेबल योग मैट को सभी 2023 सैमसंग स्मार्ट टीवी के साथ जोड़ा जा सकता है।

 

गजब हो गया: ₹6000 से ज्यादा सस्ता हुआ Samsung का ये 5G फोन, कटौती जानकर सब हैरान

 

सैमसंग ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से अपने स्मार्ट टीवी के साथ जोड़े गए एआई-इनेबल योगा मैट के माध्यम से इंटरैक्टिव योग की पेशकश करने के लिए योगीफाई के साथ अपने सहयोग की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि इससे यूजर्स को तरीके से योग का अभ्यास करने में मदद मिलेगी। एआई-सक्षम मैट योगाभ्यास के दौरान गलत मुद्रा का पता लगाएगा और यूजर्स को सूचित करेगा। इसके अतिरिक्त, यूजर्स अपने सैमसंग स्मार्ट टीवी पर योगीफाई ऐप में अपनी गतिविधियों को भी ट्रैक कर सकते हैं।

 

सैमसंग टीवी पर योगीफाई ऐप: उपलब्धता

योगीफाई ऐप सभी 2023 सैमसंग स्मार्ट टीवी पर उपलब्ध होगा, जिसमें शामिल हैं- नियो क्यूएलईडी 4के और 8के टीवी, ओएलईडी टीवी और क्रिस्टल 4के यूएचडी टीवी रेंज। योग से संबंधित ये ऐप जल्द ही पिछले वर्षों के टीवी मॉडल्स पर भी उपलब्ध होगा।

 

10000 से कम में लॉन्‍च हुआ Redmi 12C, मिलेगा 50MP कैमरा, 4GB रैम, 5000mAh बैटरी

 

सैमसंग टीवी पर योगीफाई ऐप: यह कैसे काम करेगा 

ऐप पर योग से जुड़े 21-डे प्रोग्राम के तीन लेवल शामिल हैं – बिगिनर, इंटरमीडिएट और एडवांस्ड। सेंसर से लैस, योगीफाई का एआई-इनेबल मैट किसी भी गलत मुद्रा का पता लगाएगा और तुरंत अपनी राय देगा। यह यूजर्स को अपनी पोजीशन  संरेखण को सही करने और सुधारने की अनुमति देगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments