Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeBusinessPetrol Diesel Prices : यूपी से बिहार तक कई शहरों में घट...

Petrol Diesel Prices : यूपी से बिहार तक कई शहरों में घट गए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें आज का ताजा रेट


हाइलाइट्स

ब्रेंट क्रूड कल के भाव से मामूली चढ़कर 79.99 डॉलर प्रति बैरल के भाव रहा.
डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी आज करीब आधा डॉलर बढ़कर 76.09 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है.
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

नई दिल्‍ली. ग्‍लोबल मार्केट में पिछले 24 घंटे के दौरान क्रूड ऑयल की कीमतों में मामूली उछाल दिख रहा है, लेकिन रेट अब भी 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बने हुए हैं. इस बीच सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में भी आज गिरावट दिख रही है. तेल कंपनियों ने आज यूपी से बिहार तक कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट कम कर दिए हैं, जबकि दिल्‍ली-मुंबई जैसे महानगरों में आज भी तेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, आज सुबह गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 27 पैसे गिरकर 96.65 रुपये लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 26 पैसे टूटकर 89.82 रुपये लीटर बिक रहा है. हालांकि, लखनऊ में पेट्रोल 14 पैसे चढ़कर 96.57 रुपये लीटर हो गया, जबकि डीजल 13 पैसे महंगा होकर 89.76 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है. इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 17 पैसे सस्‍ता होकर 107.95 रुपये पहुंच गया, जबकि डीजल 16 पैसे गिरकर 94.70 रुपये लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें -PM-KUSUM Yojana: 75% सब्सिडी पर किसानों को मिलेंगे सोलर पंप, कागज को रखें तैयार, जानिए कब से शुरू होंगे आवेदन

अगर कच्‍चे तेल की बात करें तो पिछले 24 घंटे में इसकी कीमतों में खास बदलाव नहीं आया है. ब्रेंट क्रूड कल के भाव से मामूली चढ़कर 79.99 डॉलर प्रति बैरल के भाव रहा. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी आज करीब आधा डॉलर बढ़कर 76.09 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदल गए रेट
– नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल107.95 रुपये और डीजल 94.70 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

ये भी पढ़ें – HDFC Bank RuPay IRCTC Credit Card: रेल टिकट बुकिंग पर पाएं 10% तक फायदा, जानें कार्ड के फीचर्स

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

Tags: Business news in hindi, Diesel price, Petrol and diesel, Petrol diesel price, Petrol New Rate



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments